नई दिल्ली। साल के पहला चंद्र ग्रहण को लेकर इंतजार की घडि़यां समाप्‍त होने वाली हैं. केवल 3 दिन बाद 5 मई 2023, शुक्रवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.

चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होगा और मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. यानी कि इस चंद्र ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा इसका सूतक काल यहां मान्‍य नहीं होगा. हालांकि ज्‍योतिष के अनुसार चंद्र ग्रहण का असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ेगा, जिसमें से 4 राशि वालों के लिए तो यह चंद्र ग्रहण बहुत शुभ फल दे सकता है.

मिथुन: मिथुन राशि वालों को चंद्र ग्रहण पारिवारिक लिहाज से शुभ फल देगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन लाभ होगा. लेकिन इस दौरान आपका किसी से मनमुटाव भी हो सकता है, जो आप पर भारी पड़ सकता है, लिहाजा इस समय बचकर भी रहें.

सिंह: सिंह राशि वालों को चंद्र ग्रहण सफलता देने वाला साबित हो सकता है. करियर के लिए अच्‍छा समय है. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. कहीं से अचानक पैसा भी मिल सकता है. परिजनों से रिश्‍ते बेहतर होंगे. आप मेहनत करते रहें, कामयाबी जरूर मिलेगी.

कन्या: चंद्र ग्रहण कन्‍या राशि वालों की कई समस्‍याएं दूर कर सकता है. व्‍यापार करने वालों के लिए यह समय जमकर लाभ दिलाएगा. वहीं नौकरी करने वालों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव होंगे. नई प्रॉपर्टी-गाड़ी खरीद सकते हैं.

मकर: मकर राशि वालों को यह चंद्र ग्रहण आर्थिक स्थिति में मजबूती देगा. फंसा हुआ पैसा वापस मिलेगा. कुछ जातकों को तो यह समय आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल दे सकता है. बेरोजगारों या मनचाही नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेगा.