सोशल मीडिया पर रोजाना नए- नए वीडियो वायरल होते रहते हैं जो कभी हैरान कर देते हैं, कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं. हाल में इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लड़कियां बीच सड़क पर भयंकर तरीके से लड़ रही हैं. ये लड़कियां एक दूसरे के बाल और कपड़े नोच रही हैं. वे एक दूसरे को लात घूसों से मार रही हैं. एक बार में देखने पर लगता है कि मानो ये सभी एक दूसरे की जान ही ले लेंगी.
लेकिन वीडियो यहां खत्म नहीं होता. अजीब बात तो आगे देखने को मिलती है. वीडियो में अचानक लड़ती हुई लड़कियों के पास एक पुलिस वाला आता है. न तो वह उन्हें अलग करता है और न ही उन्हें गिरफ्तार करता है. बल्कि वह तो उनपर पेपर स्प्रे छिड़क देता है. आस पास लोग ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं.
The cop just walks in there and pepper sprays everyone and walks away, like "job's done." pic.twitter.com/tQyZLwgkjP
— Catch Up (@CatchUpFeed) May 11, 2023
ऐसी में घबराकर लड़कियां एक दूसरे के बाल छोड़कर खांसती हुई बिखर जाती हैं. इसके बाद दिखता है कि आगे कुछ लड़कियां फिर आपस में भिड़ गई हैं और लात- घूसों से एक दूसरे को पीट रही हैं. इतने में वह पुलिस वाला फिर वहां पहुंचता है और उनपर पेपर स्प्रे छिड़ककर आगे बढ़ जाता है. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये मालूम नहीं पड़ सका है लेकिन वीडियो में कमेंट में कुछ लोगों ने इसे मिसौरी के कंसास शहर का बताया है.
काफी विवादित होने के बावजूद सोशल मीडिया पर कई लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. कई लोग इस पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं तो कई लोग लड़कियों की इस लड़ाई के मजे ले रहे हैं. वीडियो में भीड़भाड़ वाली सड़क है लेकिन लड़कियों की लड़ाई रोकने की कोशिश करता कोई नहीं दिख रहा है.
Live TV