दुनिया में दौलतमंद लोगों की कमी नहीं है. हर देश में अमीर लोग मिल जाएंगे, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां करीब-करीब हर आदमी लखपति और करोड़पति है. हम आपको दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों के बारे में बताने जा रहे हैं. जीडीपी पर कैपिटा के अनुसार दुनिया के टॉप 5 देशों में शीर्ष पर छोटे-छोटे देश सबसे आगे हैं.

किसी देश के आर्थिक हालात की पहचान उसकी जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय से होती है. इस मामले में दुनिया का सबसे अमीर देश यूरोप में स्थित लक्ज़मबर्ग है, जिसकी प्रति व्यक्ति आय $135,700 यानी प्रति वर्ष 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा है. यह देश अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है. दुनियाभर से लाखों लोगों ने यहां निवेश किया हुआ है.

वाइस वोटर के अनुसार, दुनिया में प्रति व्यक्ति के मामले में दूसरे नंबर पर बरमूडा है, जहां प्रति व्यक्ति आय $110,869 यानी सालाना 91 लाख रुपये से ज्यादा है. उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित बरमूडा एक आइलैंड है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे महंगा देश भी है, जहां रहने और घूमने-फिरने के ज्यादा पैसा खर्च होता है.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आयरलैंड है. इस देश की प्रति व्यक्ति आय $99,152 यानी सालाना 80 लाख रुपये अधिक है. कम आबादी और आर्थिक रूप से स्थिर इस देश में दुनिया के बिजनेसमैन ने निवेश किया है. इस बेहद खूबसूरत देश की आबादी 46 लाख के करीब है और पॉपुलेशन के हिसाब से सबसे बड़ा शहर राजधानी डबलिन है.

दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में चौथे नंबर पर स्विट्जरलैंड आता है. इस देश में प्रति व्यक्ति आय $93,457 यानी 77 लाख रुपये सालाना है. बर्फीली वादियों के लिए स्विट्जरलैंड पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं. यह देश स्विस बैंक के लिए भी प्रसिद्ध है जहां दुनियाभर का कालाधन जमा है.

वर्ल्ड मोस्ट रिचेस्ट कंट्रीज की लिस्ट में नॉर्वे भी शामिल है. इस यूरोपीय देश में प्रति व्यक्ति आय $89,203 यानी 73 लाख रुपये है. नॉर्वे कई वर्षों से सबसे अमीर देशों की लिस्ट में शामिल रहा है, जबकि कुछ देश इस लिस्ट से अंदर-बाहर होते रहे हैं. नॉर्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है, जिसकी इसकी राजधानी ओस्लो है. m)