मुंबई. प्रियंका चोपड़ा जोनस तीन साल बाद, अपने देश, इंडिया लौटी हैं. प्रियंका का मां बनने के बाद, भारत का पहला ट्रिप है और वो अकेली ही, बिना बेटी के वापस आई हैं.
प्रियंका अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए भारत आई हैं और आज उन्होंने अपना पहला ऑफिशियल पब्लिक अपियरेन्स दिया है.
प्रियंका अपने हेयर केयर ब्रांड के काम के लिए सामने आईं हैं और उन्होंने सफेद रंग के फ्लेयर पैंट्स और सफेद रंग का क्रॉप टॉप पहना हुआ है.
प्रियंका का यह लुक बवाल इसलिए मचा रहा है क्योंकि उनके क्रॉप टॉप में ऐसी जगह छेद है कि फैन्स के होश उड़ गए हैं. चेस्ट पर, बीच में ऐसी जगह छेद है कि प्रियंका के ब्रेस्ट्स भी नजर आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस में जो चीज लोगों को अजीब लग रही है वो यही है कि ड्रेस में जहां छेद है, वहां ब्रेस्ट्स के नीचे दो छोटे-छोटे ऑब्जेक्ट्स दिए गए हैं, जो शायद ब्रेस्ट्स को सपोर्ट करने के लिए हैं.