मुंबई. सलमान खान अपने ही अंदाज में ‘बिग बॉस’ की होस्टिंग के लिए काफी प्रस‍िद्ध हैं. लेकिन हाल ही में डेंगू होने के बाद सलमान ने शो से कुछ द‍िनों की दूरी बनाई थी. लेकिन अब सलमान न केवल ब‍िग बॉस के होस्‍ट के तौर पर लौट आए हैं बल्‍कि उन्‍होंने मनमानी कर रहे कंटेस्‍टेंट की जमकर फटकरा भी लगानी शुरू कर दी है.

‘ब‍िग बॉस 16’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ‘ईमली’ सीरियल फेम एक्‍ट्रेस सुंबुल तौकीर को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. सलमान ने उनको ‘टैग अलॉन्ग’ कहते हुए शो में ना दिखने की बात की है. सोशल मीडिया ब‍िग बॉस का नया प्रोमो वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें सलमान पिछले हफ्तों में सुंबुल के खेल को देखकर नाराज हैं.

सलमान ने कहा, ‘आज की तारीख में सुंबुल आप मिसाल बनी हुई हो. किसी के पीछे पड़ी रहती हैं, रोती रहती हैं, पूरा टाइम शिकायते करती रहती हैं.’ होस्‍ट सलमान यहीं नहीं रुके, बल्‍कि उन्‍होंने आगे कहा, “आपने घर में क्या किया है? आपने ‘मैं बहुत मजबूत हूं’ जैसी बड़ी-बड़ी बातें कही लेकिन आप घर में नहीं दिखती हैं.’ अब सलमान से नेशलन टीवी पर पड़ी ये फटकार का सुंबुल क्‍या जवाब देती हैं और शो में नया क्‍या करती हैं, ये तो जल्‍द ही पता चल जाएगा. आपको बता दें कि सुंबुल इससे पहले ‘ईमली’ शो में लीड रोल में नजर आती रही हैं. उनका ये शो काफी पसंद भी क‍िया जाता था.