कानपुर. 29 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून पूरे यूपी में दस्तक दे देगा। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में जोरदार बारिश होती है। इस बार जुलाई महीने की बात करें तो बारिश सामान्य होगी। लेकिन जुलाई महीने में बारिश के दिन कम हो गए हैं। यूपी के 14 जिलों में जुलाई में 21 दिन बारिश नहीं होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी यानि शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा, मुज्जफरपुर समेत 14 जिलों में 19 से 21 दिन ड्राई डे रहेंगे। मतलब जुलाई में 19 से 21 दिनों तक बारिश नहीं होगी। बाकी बचे दिनों में बारिश होगी।

सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून में बारिश के दिन घट रहे हैं। क्लाइमेट चेंज इसका बड़ा कारण है। वहीं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी, बांदा और ललितपुर में 15 से 16 दिनों तक बारिश के आसार कम रहेंगे। बाकी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अन्य जिले जैसे कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर देहात, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद जैसे जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। यहां सामान्य 17 से 19 दिनों तक बारिश नहीं होगी। इसके अलावा 11 से 12 दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार हैं। वहीं मूसलाधार बारिश भी कई दिनों तक हो सकती है।

शुक्रवार को प्रदेश में कानपुर दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। बांदा में जहां तापमान 42.2 डिग्री रहा, वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि यूपी में सबसे कम तापमान गोरखपुर का 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं पूरे यूपी में अब लू का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है। हालांकि उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है।

मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक जून में बीते 52 साल में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इस बार मात्र 2.0 मिमी बारिश हुई है। सीएसए के अनुसार 1970 के बाद से ऐसा सूखा कभी नहीं पड़ा। बीते कुछ वर्षों के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में 56.4, 2011 में 263, 2012 में 11.6, 2019 में 50.8, 2020 में 244.9 और 2021 में 139.7 मिमी. बारिश हुई।

प्रमुख शहरों का तापमान
जिला- तापमान डिग्री सेल्सियस में
आगरा- 40.3
अलीगढ़- 39.8
बरेली- 39.9
अयोध्या- 38
गोरखपुर- 36.5
झांसी- 40.4
कानपुर- 41
लखनऊ- 40
मेरठ- 37.8
प्रयागराज- 38.5
वाराणसी- 37.8