मुम्बई। 15 अगस्त को देश आजादी का 75वां साल मना रहा है. इस मौके पर जहां हर कोई आजादी के जश्न में डूबा हुआ है तो वहीं सिनेमा जगत में भी देशभक्ति का रंग साल दर साल देखने को मिला है. बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फिल्मों में देशभक्ति का रंग इस कदर घोला कि फिल्म में ना केवल उनकी एक्टिंग की लोगों ने तारीफ की बल्कि फिल्मों के डायलॉग भी काफी हिट हुए. यहां तक कि कुछ फिल्में तो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ी हुई है. आजादी के जश्न पर हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जिन्होंने फिल्मों में देशभक्ति का ऐसा रंग चढ़ाया कि लोग आज भी उन सितारों की बात करते हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मनोज कुमार का. बॉलीवुड में जब भी देशभक्ति फिल्मों की बात आती है तो सबसे पहले एक ही एक्टर का नाम जुबां पर आता और वो है मनोज कुमार. मनोज कुमार ने अपने करियर में सबसे ज्यादा देशभक्ति से सराबोर फिल्में की हैं. इन फिल्मों में ‘उपकार’, ‘पूरब’ और पश्चिम’, ‘शहीद’ और ‘क्रांति’ शामिल हैं.

जब भी देशभक्ति वाली फिल्मों की बात आती है तो नाना पाटेकर की फिल्म ‘तिरंगा’ को कैसे भूल सकते हैं. ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा राजकुमार भी लीड रोल में थे. इस फिल्म की कहानी एक खतरनाक अपराधी के मंसूबों को नाकाम करने की है. जिसमें ब्रिगेडियर सूर्यदेव यानी राजकुमार की मदद नाना पाटेकर करते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था.

जे पी दत्ता की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कहानी’ भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित है. इस फिल्म में अमीषा पटेल सकीना के रोल में थीं जबकि सनी देओल तारा सिंह के रोल में थे. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तारा सिंह पाकिस्तान की बैंड बजा देता है. इस फिल्म के अलावा सनी देओल की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’, ‘इंडियन’ और ‘होरीज’ भी शामिल हैं.

अजय देवगन ने भी कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में की जो देशभक्ति में सराबोर थीं. इन फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ शामिल है. इस फिल्म में अजय देवगन ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग की इतनी ज्यादा तारीफ हुई थी कि लोग आज भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थकते.

देशभक्ति वाली फिल्में करने में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है. इन फिल्मों में ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फिल्में शामिल हैं. इन सभी फिल्मों में अक्षय कुमार ने देशभक्ति का ऐसा रंग दिखाया कि लोगों को आज भी अभिनेता की ये फिल्में याद हैं.