मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्में देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब बात उनके फेवरेट स्टार्स की हो तो फैंस फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक रहते है। फैंस तो अपने पसंदीदा सेलेब्स की फिल्में देखने के लिए बेकरार रहते हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि यह स्टार्स खुद भी अपनी फिल्में देखते हैं या नहीं। आपको बता दें कि बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स है, जो अपनी फिल्में देखना नहीं पसंद करते हैं। तो चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। फैंस भी शाहरुख की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस कामयाबी का परचम लहरा रही है। आपको बता दें कि शाहरुख खुद अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं। शाहरुख फिल्मों को अपने बच्चे जैसा समझते हैं। उनका मानना है कि फिल्म कैसी भी हो वह उन्हें अपना उतना ही प्यार देंगे। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी पूरी फिल्म एक साथ नहीं देखते हैं, बल्कि उसे छोटे-छोटे पार्ट्स में देखते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। शाहिद की फिल्मों को दर्शकों की खूब सराहना मिलती है। आपको बता दें कि शाहिद अपनी फिल्में नहीं देखते हैं। एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि उनके करियर में ऐसी कई फिल्में हैं, जिसे देखकर वह अपना समय खराब नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए नहीं बनी थी। कभी- कभी वह अपनी फिल्में देखते हैं और सोचते हैं कि यह उस स्तर की फिल्म नहीं है जिसे वह देखें।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। बोमन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपनी फिल्में नहीं देखते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘मैं खुद को लेकर काफी क्रिटिकल हूं। मैं खुद को स्क्रीन पर नहीं देख सकता। मैं अगर अपने आप को पर्दे पर देखूंगा तो खुद में ही कई सारी कमियां निकाल दूंगा।’
बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल अब फिल्मों से काफी दूर रहते हैं। हालांकि उन्हे कई वेबसीरीज में देखा जा चुका है। जिमी ने कई सारी अच्छी और हिट फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि जिमी कभी अपनी खुद की फिल्में नहीं देखते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मेरे पास अपनी फिल्म न देखने के कई सारी वजह हैं। मेरी फिल्म चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो, लेकिन मैं अपनी ही फिल्में कभी नहीं देखता हूं।’