नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का ना सिर्फ लॉन्ग रनिंग शो है बल्कि पिछले 14 सालों शो के मेकर्स और किरदार अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस शो के जरिए न सिर्फ दिलीप जोशी और दिशा वकानी जैसे बड़े एक्टर्स को पहचान मिली, बल्कि बच्चों के ऑन-स्क्रीन किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहा। टप्पू हो या गोली या फिर सोनू हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला। हालांकि इनमें से कई बाल किरदार निभाने वाले बच्चे शो छोड़ चुके हैं। पिछले 14 साल में टप्पू से लेकर सोनू और गोली ने कितना बदलाव आ चुका है, इन तस्वीरों में देखें
भव्य गांधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और दयाबेन का किरदार निभाया था। उनके ऑनस्क्रीन किरदार का नाम टप्पू था। भव्य जोशी ने साल 2008 में कॉमेडी सटायर शो से ही अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो वह महज नौ साल के थे। 10 साल तक शो का हिस्सा रहे टप्पू ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 2017 में अलविदा कह दिया था। हालांकि शो छोड़ने के बाद भी टप्पू अपने फैंस को निराश नहीं करते और सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े रहते हैं। टप्पू अब 25 साल के हो चुके हैं और वह काफी हैंडसम लगते हैं
गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेट्री आत्माराम भिड़े और माधवी भाभी की ऑन-स्क्रीन बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली ने साल 2012 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री की थी। शो में उनकी स्माइल के फैंस काफी दीवाने थे। निधि भानुशाली जब शो का हिस्सा बनी थीं तो वह मात्र 10 साल की थीं। हालाँकि निधि ने भी भव्य गांधी की तरह ही साल 2017 में इस शो को अलविदा कह दिया। निधि भानुशाली अब 23 साल की हो चुकी हैं। वह खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी बोल्ड भी हैं और सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं।
सोढ़ी और रोशन के लाडले गोगी उर्फ गुरुचरण सिंह रोशन ने सात साल की उम्र में कॉमेडी सटायर शो से अपनी शुरुआत की थी। पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे गोगी का असली नाम समय शाह है। समय शाह अब भी इस कॉमेडी शो का हिस्सा हैं और अब वह 21 साल के युवा और हैंडसम हो चुके हैं।