मुंबई. इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। देश-विदेश में फैले फैटफोबिया जैसी गंभीर समस्या को फिल्मी पर्दे तक लागे वाली यह फिल्म समाज को आइना दिखाने का काम करने वाली है। लेकिन फिल्म के कंटेंट और उनकी कहानी से ज्यादा सुर्खियां इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन की मौजदगी लूट रही है। दरअसल, हुमा और सोनाक्षी अभिनीत इस फिल्म में शिखर धवन कैमियो करते नजर आएंगे। यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली है। लेकिन वह ऐसे पहले खिलाड़ी कतई नहीं हैं, जो रुपहले पर्दे पर दिखाई देने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शिखर से पहले भी कई खिलाड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो फिल्मों में टॉप अभिनेत्रियों के साथ इश्क फरमा चुके हैंं..

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक अजय जडेगा अपने खेल के साथ-साथ लुक्स के लिए भी पूरे देश में पॉपुलर थे। अजय जडेजा के पीछे किसी जमाने में लड़कियां पागल रहती थीं, ऐसे में क्रिकेटर का फिल्मी पर्दे पर हाथ आजमा लाजमी सा लगता है। अजय जडेजा ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘खेल’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अजय ने सेलिना जेटली के साथ रोमांस किया था। इसके साथ ही अजय ने ‘पल-पल दिल के साथ’ नाम की फिल्म में भी काम किया था।

भारतीय क्रिकेट की दुनिया के एक जाने पहचाने क्रिकेटर संदीप पाटिल भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर संदीप पाटिल ने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी अजनबी थे’ में काम किया था। इस फिल्म में वह पूनम ढिल्लों के साथ रोमांस करते नजर आए थे।

1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पूर्व ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी भी बॉलीवुड की फिल्म में काम कर चुके हैं। सलीम ‘चरित्र’ फिल्म में दिखाई दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ इश्क फरमाया था। वह रियल लाइफ में भी परवीन बाबी के काफी करीबी माने जाते थे।

फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी किसी से पीछे नहीं हैं। ब्रेट ली ने कुछ साल पहले रिलीज हुई इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘अनइंडियन’ में अभिनय किया था इसके साथ ही वह भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले के साथ भी एक गाना ‘क्या तुम मेरे हो’ रिकॉर्ड कर चुके हैं। इससे पहले ब्रेट ली एक रॉक बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के सदस्य भी रह चुके थे।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और इंडियन टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी एक मराठी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम ‘सावली प्रेमाची’ था। इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह की अभिनीत बॉलीवुड मूवी ‘मालामाल’ में भी बतौर मेहमान कलाकार के रूप में नजर आए थे।
सपी और डीएम