
नई दिल्ली। आने वाले सप्ताह में कुछ ग्रह-स्थितियां बेहद शानदार बनी हुई हैं. जो 4 राशि वालों के लिए नौकरी-व्यापार में बड़ी तरक्की देने वाला है. साथ ही इन लोगों को धन लाभ होने के पूरे योग हैं. आइए जानते हैं कि सभी राशि वालों के लिए 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक का समय कैसा रहेगा.
मेष राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार परिवार में खुशियां रहेंगी. आपके पार्टनर के साथ आपकी अच्छी बनेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. आप जीवन में सुख सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. गॉसिप से बचें. वर्क प्लेस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें.
वृषभ राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार इस समय आपका दिमाग आर्थिक मामलों में उलझा रहेगा. लेकिन परिवार पर भी ध्यान दें. वरना बहुत गड़बड़ हो जाएगी. घर में माहौल अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार मिथुन राशि वाले इस सप्ताह बचकर रहें. अपनी योजनाएं किसी को ना बताएं. केवल काम पर ध्यान दें झगड़ों से दूर रहें. बचत करने के लिए समय अच्छा है. यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार कर्क राशि वालों को इस हफ्ते लोगों की सलाह पर काम करना चाहिए. पैसों की तंगी हो सकती है. संभल कर खर्च करें. किसी महिला के सहयोग से कोई काम बनेगा.
सिंह राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड से अनुसार सिंह राशि वालों को इस सप्ताह बेवजह कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए. झगड़े से दूर रहें वरना विवाद में फंस सकते हैं. धन लाभ होगा. यात्रा पर जाने के मौके मिल सकते हैं. नए लोगों से संपर्क होगा.
कन्या राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार कन्या राशि वाली महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है. किस्मत चमक सकती है. कोई शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में लाभ होगा. शांति बनाए रखें, किसी से बात ना करें.
तुला राशि: साप्ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार तुला राशि वालों को परिवार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. चुनौतियां आएंगी लेकिन आप अपनी योग्यता से पार पा लेंगे. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अपनी योजनाएं किसी को ना बताएं. सकारात्मक सोच रखें.
वृश्चिक राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए हर मामले में अच्छा रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. धन लाभ होगा. करियर के लिए समय अच्छा है. लव पार्टनर से अच्छी बनेगी.
धनु राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह कई सुनहरे मौके लेकर आ रहा है. आपको करियर में नई ऊंचाइयां पाने का मौका मिलेगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी, पूरा फल मिलेगा.
मकर राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार मकर राशि वालों को अपने आसपास के लोगों से सावधान रहना चाहिए. विरोधी परेशान कर सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. खर्च पर काबू रखें. किसी की कोई बात आपका दिल दुखा सकती है.
कुंभ राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड्स के अनुसार कुंभ राशि वाले अपनी सोच को सकारात्मक रखें. आपको वर्कप्लेस पर सम्मान मिल सकता है. खुद पर भरोसा बनाए रखें. बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. झगड़े से दूर रहें.
मीन राशि: साप्ताहिक टैरो कार्ड के अनुसार मीन राशि वालों को संभल कर रहना चाहिए. वरना किसी से बड़ा विवाद हो सकता है, जीवन में नए मौके मिलेंगे. लेकिन आप अलर्ट रहेंगे तो ही उन मौकों का लाभ उठा पाएंगे.
धमाकेदार ख़बरें
