नई दिल्ली। एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर हिंदी सिनेमा के साथ ही रीजनल सिनेमा का भी बड़ा नाम रही हैं. 80-90 के दशक में फिल्मों में सक्रिय रहीं अर्चना को उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए भी जाना जाता है. आपको बता दें कि अर्चना ने डांस की बारीकियां अपनी मां कत्थक डांसर आशा जोगलेकर से सीखी थीं. एक्ट्रेस की मां के बारे में बताया जाता है कि वे मुंबई में अपना डांस स्कूल चलाती हैं जिसका नाम अर्चना नृत्यालय है. बहरहाल, आपको बता दें कि हिंदी और रीजनल सिनेमा का बड़ा नाम रहीं अर्चना के साथ शूटिंग के दौरान एक बेहद खौफनाक वाकया पेश आया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना साल 1997 में एक उड़िया फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे बदसलूकी की कोशिश की थी. हालांकि, अर्चना की किस्मत अच्छी थी जो वे बच गईं और वो व्यक्ति बाद में पकड़ा भी गया था. बताया जाता है कि साल 2010 में इस शख्स को 18 महीने की सज़ा भी सुनाई गई थी.
बात यदि करियर फ्रंट की करें तो अर्चना को कर्मभूमि, फूलवती और किस्सा शांति का जैसे टीवी सीरियल्स से घर- घर में पहचान मिली थी. बहरहाल, करियर के पीक पर अर्चना शादी करके अमेरिका में सैटल हो गई थीं. अर्चना साल 1999 से न्यूजर्सी में अपना डांस स्कूल चलाती हैं और बच्चों को क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग देती हैं.
करियर के पीक पर शादी करने औए एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने के सवाल पर अर्चना कहती हैं कि, ‘डांस मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है, मुझे वो शख्स मिल गया था जिसने मेरे पैशन यानी डांसिंग को सपोर्ट किया था’