नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर बज बना हुआ है. मेहंदी, हल्दी, लेडीज संगीत से लेकर फेरे, रिसेप्शन यानी हर रस्म की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. शादी में एक और मजेदार रस्म होती है जूते चुराने की. इस रस्म की तैयारियां दुल्हन की बहनें जोर-शोर के साथ करती हैं. अब आलिया की शादी है तो इस रस्म की तैयारी भी हो रही है, लेकिन आलिया की बहन शाहीन भट्ट नहीं, बल्कि टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस तैयारी में जुटी हैं.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में जूते चुराने की रस्म यूं तो शाहीन भट्ट के जिम्मे होना चाहिए लेकिन मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन ने इसकी तैयारी कर ली है. आलिया की बहन होने का दावा करती हुई जूते चुराने की प्लानिंग बता रही हैं. इतना ही नहीं इन्होंने तो जूतों के बदले रणबीर से इतनी भारी भरकम रकम मांगने का मन बना लिया है.

रणबीर की साली को चाहिए 1 करोड़ रुपए
फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत रणबीर कपूरके जूते चुराने की बात कर रही हैं. वीडियो में कोई पूछ रहा है कि रणबीर का जूता कौन चुराएगा. इस पर हमेशा की तरह उत्साह से भरपूर राखी कहती हैं कि मैं जूता छिपाऊंगी. उनके साथ मौजूद राजीव खिंची कहते हैं और पैसे में काउंट करूंगा. इसके बाद राखी कहती हैं कि रणबीर का जूता मैं छिपाऊंगी और बदले में मुझे 1 लाख रुपए चाहिए. इस पर राजीव उन्हें 1 करोड़ मांगने की सलाह देते हैं. इसके बाद राखी कहती हैं कि मुझे 1 करोड़ चाहिए, मैं साली हूं ना.

आलिया-रणबीर की शादी को लेकर बेहद खुश हैं राखी सावंत
राखी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खुश हो रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले भी राखी का एक वीडियो सामने आया था. राखी ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ फिल्म के गाने मेहंदी लगा कर रखना पर डांस करती नजर आई थीं. सबकी तरह राखी भी आलिया-रणबीर की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि ‘सब्यसांची के आउटफिट में आलिया बहुत सुंदर लगने वाली हैं और रणबीर भी शहजादे की तरह दिखने वाले हैं. दोनों राजा-रानी की तरह लगेंगे.