मुम्बई। सुनील ग्रोवर का सोशल मीडिया पर बदला-बदला अंदाज देखने को मिल रहा है. सुनील ग्रोवर पिछले कुछ दिनों से ग्लैमर की दुनिया से दूर गांव की जिंदगी जीते दिख रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटो पोस्ट की है.जिसमें वह एक दुकान में आलू-प्याज बेचते दिख रहे हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर का चेहरा पहले से काफी लटक गया है, जिसपर नेटीजन्स जमकर कॉमेडियन की चुटकी ले रहे हैं…
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने नई फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है, ‘हमारी अटरिया’. सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सुनील की टांग खिंचाई करते हुए लिखा- पैंट्स तो Balen Cia Ga की लग रही है, वो कितने का दिए दिया… वहीं एक यूजर ने लिखा- आलू ले लो, कांदा लेलो.. . सुबह से ना बिका है एक आलू ना ही बिका है आधा कांधा. सुनील को लगभग ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा, कपिल शर्मा शो ज्लदी ज्वाइन कर लो, यो यह सब नहीं करना पड़ेगा. यहां देखें, वह फोटो जिसके लिए सुनील ग्रोवर की हुई टांग खिंचाई.
सुनील ग्रोवर को टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में गुत्तथी का किरदार निभाकर मिली थी. गुत्थी के बाद सुनील ग्रोवर ने डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार से भी खूब लाइमलाइट बटोरी. कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार सुनील ग्रोवर को अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय’ में देखा गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार अब सुनील ग्रोवर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे.