मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स की दीवानगी तक, हर चीज ने पॉपुलैरिटी बटोरी है. ऋतिक रोशन हमेशा से ही हिंदी सिनेमा जगत के वो सितारे रहे हैं, जिसकी आंखों में देखकर ही दर्शक पूरी दुनिया की सैर कर आते थे. करोड़ों दर्शकों की पंसद ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलास कर दिया है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में बताया, उनके पापा नहीं चाहते थे कि वह एक्टर बनें.

ऋतिक रोशन हाल ही में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी एक्टिंग, फिल्मों की च्वाइस और करियर पर खुलकर बात की थी. ऋतिक ने इंटरव्यू में बताया, ‘मेरे पापा, मेरे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के खिलाफ थे. इसका कारण उनका लगातार 20 सालों तक किया स्ट्रगल था.’ ऋतिक ने साथ ही बताया, ‘मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मुझे भी इस तरह का स्ट्रगल करना पड़े. लेकिन मुझे लगता है मेरे अंदर कुछ खास था जिसकी वजह से मैंने यहां आने का अटूट फैसला किया था.’

ऋतिक रोशन अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी. नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था.’ ऋतिक ने आगे बताया, ‘जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है. कोरोना महामारी के बाद से सिनेमा पहले से ज्यादा रियल हो गया है क्योंकि एक सोसाइटी के तौर पर हमारी क्लेक्टिव सोच बढ़ी है. लोग ज्यादा चीजों को समझना चाहते हैं और समझ भी रहे हैं.’