मुम्बई। सेलिब्रिटीज के लिए अक्सर फैंस कई अनोखे कारनामे करते हुए दिखते हैं। कभी कोई अपने फेवरेट स्टार के लिए टैटू बनवा लेता है तो कोई स्टॉक ही करने लगता है। अब ऐसी ही एक फीमेल फैन आयुष्मान खुराना से भी टकरा गई और एक्टर से मिलने के लिए तैर कर नदी पार करने की डिमांड भी रख दी। सिर्फ इतना ही नहीं आयुष्मान के मना करने पर खुद ही ऐसा करने की बात कहने लगी।

आयुष्मान खुराना ने अपने इस क्रेजी फैन का वीडियो इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है। वीडियो में आयुष्मान खुराना खुद तो नहीं दिख रहे क्योंकि वे वीडियो शूट कर रहे हैं, लेकिन उनकी अवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में कुछ लोग बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच जैसे ही लोगों की नजर एक्टर पर पड़ती है वे उनकी फोटो लेने लगते हैं। इनमें से एक फीमेल फैन आयुष्मान से नदी तैर कर पार करने के लिए कहती है ताकि वे उनके साथ फोटो ले सके। इस पर एक्टर कहते हैं “नदी में कूद के नहीं आ सकते। नदी में कूद के आना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा मेरे लिए।” जिसके जवाब में फैन कहती है, “मैं आ जाती हूं कूद के।” वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “नदी में कूद के नहीं आ सकते।” जबकि लोकेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि वे “कान्हा की नगरी” में हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य किरदार में होंगे। डॉक्टर जी 17 जून, 2022 को रिलीज होगी। साथ ही वो फिल्म एन एक्शन हीरो में भी एक्शन करते नजर आएंगे। हाल ही में आयुष्मान फिल्म अनेक में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।