मुम्बई। एक और स्टार के बचपन की तस्वीर देख आपका सिर भी उन्हें पहचानने में चकरा जाएगा. दरअसल, आज जो हम आपके लिए तस्वीर ढूंढ कर लाए हैं उसमें एक छोटी बच्ची अपनी मां की गोद में नजर आ रही है. क्या आप पहचान पाए इन्हें? ये छोटी सी बच्ची आज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी है. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि ये अपनी खूबसूरती से भी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. ये बच्ची कई बिग ब्रांड का चेहरा बन चुकी हैं. अगर अब तक आपको पता नहीं चला है कि ये किसकी तस्वीर है तो हम आपको बता दें कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के बचपन की फोटो है.

आपको बता दें कि यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पैदा हुईं. इसके बाद चंडीगढ़ में उनका बचपन बीता. आपको बता दें कि यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर हैं. वैसे कम ही लोग जानते है यामी फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं बल्कि वो एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब वो 20 साल की थीं तब यामी ने मॉडलिंग करनी शुरू की और एक्टिंग में उनका इंटरेस्ट शुरू हो गया.

सबसे पहले यामी को एक पॉपुलर ब्यूटी क्रीम का एड मिला जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. दो साल इस शो में काम करने के बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में काम किया और फिर साल 2012 में यामी गौतम ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद यामी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं, बात करें यामी की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उन्होंने साल 2021 में फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की. जल्द ही यामी ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘चोर निकलकर भागा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.