इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली, बिजली की किल्लत और भुखमरी से जूझ रहे पाकिस्तान पर अब एक ओर मुसीबत आ पडी है। पडोसी देश ईरान ने धमकी दी है कि वह पाकिस्तान पर 18 बिलियन डॉलर यानी 48 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाएगा। इस धमकी के पीछे की वजह पाकिस्तान और ईरान के बीच साल 2009 में हुई गैस पाइपलाइन बनाने को लेकर डील हुई है।
बताया जा रहा है कि साल 2009 में ईरान और पाकिस्तान के बीच गैस पाइपलाइन बनाने को लेकर एक डील हुई थी। करार हुआ था कि ईरान, पाकिस्तान को गैस बेचेगा और इसके लिए दोनों देशों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी. ईरान में तो पाइपलाइन का काम पूरा हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई. अब ईरान इससे भड़क गया है। क्योंकि पाकिस्तान लगातार प्रोजेक्ट में देरी कर रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है और ऐसी स्थिति में 48 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना पाकिस्तान चाहकर भी नहीं चुका पाएगा.डील के अनुसार, पाकिस्तान में लगभग 800 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट पिछले करीब 14 साल से रुका हुआ है. ईरान ने अब पाकिस्तान को इसका हर्जाना भुगतने की चेतावनी दी है.
बताया जा रहा है पाकिस्तान को ईरान ने मार्च, 2024 तक का वक्त दिया है. ईरान के अधिकारियों ने पिछले महीने जनवरी में पाकिस्तान से कहा था कि किसी भी परिस्थिति में तय वक्त में प्रोजेक्ट का काम पूरा करें, नही तो ईरान एक्शन लेने के लिए मजबूर हो जाएगा।