मुम्बई। रवि किशन रीजनल सिनेमा में भी अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे. ‘Saiyaan Hamar’ से भोजपुरी में डेब्यु करने वाले रवि किशन ने 2 दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्में की हैं और अधिकतर मूवी सुपरहिट रहीं. अभिनेता साउथ की कई फल्मों में दमदार विलन के रूप में देखे गए.
रवि किशन रीजनल सिनेमा में भी अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे. ‘Saiyaan Hamar’ से भोजपुरी में डेब्यु करने वाले रवि किशन ने 2 दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्में की हैं और अधिकतर मूवी सुपरहिट रहीं. अभिनेता साउथ की कई फल्मों में दमदार विलन के रूप में देखे गए.
अभिनेता की किस्मत राजनीति में भी चमकी और वे गोरखपुर के सांसद हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक समय था जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था. एक रूम में कई लोगों के रहा करते थे लेकिन उनके सपने बड़े थे इसलिए हर परिस्थिति को आसानी से पार किया.
अभिनेता की किस्मत राजनीति में भी चमकी और वे गोरखपुर के सांसद हैं. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि एक समय था जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था. एक रूम में कई लोगों के रहा करते थे लेकिन उनके सपने बड़े थे इसलिए हर परिस्थिति को आसानी से पार किया.
अभिनेता के पिता मुंबई दूध की डेयरी चलाते थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके इस काम में हाथ बटाएं. हालांकि, रवि बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे और वो सपना सच भी हुआ. आज रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. जनवरी 2022 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.5 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ भारतीय रुपये होने का अनुमान है. उनकी मासिक आय 25 लाख के करीब बताई जाती है.
अभिनेता के पिता मुंबई दूध की डेयरी चलाते थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी उनके इस काम में हाथ बटाएं. हालांकि, रवि बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे और वो सपना सच भी हुआ. आज रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. जनवरी 2022 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.5 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ भारतीय रुपये होने का अनुमान है. उनकी मासिक आय 25 लाख के करीब बताई जाती है.
रवि किशन ने गरीबी के दिन भी खूब देखें हैं और एक समय ऐसा भी था जब उनकी मां के पास साड़ी नहीं थी. तब उन्हें 75 रुपए की साड़ी खरीदने के लिए कई महीनों समाचाप पत्र भी बेचने पड़े.
रवि किशन ने गरीबी के दिन भी खूब देखें हैं और एक समय ऐसा भी था जब उनकी मां के पास साड़ी नहीं थी. तब उन्हें 75 रुपए की साड़ी खरीदने के लिए कई महीनों समाचाप पत्र भी बेचने पड़े.
बात उनकी लव लाइफ की करें तो रवि किशन को बहुत छोटी एज में भी प्रीति पांडे से प्यार हो गया था और आज भी वो रिश्ता वैसा ही है. यही वजह है कि अभिनेता शादी से पहले उनकी पत्नी द्वारा उपहार दी गई घड़ी को आज भी सहेजकर रखते हैं. वे अपनी लाल रंग की पहली कार मारुति 800 के दिनों को भी याद करते हैं जो उन्होंने सेकंड हैंड ली थी.
बात उनकी लव लाइफ की करें तो रवि किशन को बहुत छोटी एज में भी प्रीति पांडे से प्यार हो गया था और आज भी वो रिश्ता वैसा ही है. यही वजह है कि अभिनेता शादी से पहले उनकी पत्नी द्वारा उपहार दी गई घड़ी को आज भी सहेजकर रखते हैं. वे अपनी लाल रंग की पहली कार मारुति 800 के दिनों को भी याद करते हैं जो उन्होंने सेकंड हैंड ली थी.प्रीति- रवि के 4 बच्चे हैं जिनमें से 4 बेटियां और एक बेटा है.