यूक्रेन. रूसी सेना का एक डॉग दल बदलते हुए यूक्रेन सैनिकों के साथ हो गया है. वह रशियन आर्मी के स्पेशल फोर्स में तैनात था और उसे रूस के लिए लड़ने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि व्लादिमीर पुतिन के सैनिकों ने डॉग को भयानक स्थिति में छोड़ दिया था और उसकी जान यूक्रेन के सैनिकों ने बचाई थी.
3 साल का है मैक्स
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस डॉग का नाम मैक्स है और इसकी उम्र 3 साल है. मैक्स यूक्रेनी सैनिकों को भूख से तड़पते हुए मिला था. इसके बाद ये सैनिक उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज कराया. इसके बाद यूक्रेन की आर्मी ने मैक्स को अपना ऑर्डर मानने के लिए ट्रेनिंग दी. अब बेल्जियम मालिंस ब्रीड का यह डॉग यूक्रेन के लिए लड़ रहा है और सैनिकों के सहायता के लिए माइंस का सूंघकर पता लगा रहा है.
अब कर रहा है यूक्रेन की रक्षा
यूक्रेन के नेशनल गार्ड के सदस्य दिमित्री का कहना है कि अब मैक्स यूक्रेन की रक्षा करेगा. उनके साथी ने कहा कि मैक्स सैनिकों का पसंदीदा बन गया है. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि रूसी सैनिकों ने इतने प्यारे जानवर को पीछे क्यों छोड़ दिया. बता दें कि यूक्रेनी डॉग्स से प्यार करते हैं और उन्हें परिवार का हिस्सा मानते हैं.
मैक्स को कर दिया गया था बेघर
मैक्स क्रेमलिन सैनिकों के साथ तब था, जब उन्होंने काला सागर के करीब मायकोलाइव क्षेत्र के एक गांव पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद मैक्स को बेघर कर दिया गया था, लेकिन वह किसी तरह सड़ा हुआ खाना खाकर बच गया. एक ब्रिटिश विशेष बल के सैनिक ने कहा कि मालिंस SAS और SBS द्वारा उपयोग की जाने वाली एक ही नस्ल हैं.
इस ब्रीड के डॉग होते हैं काफी इंटेलीजेंट
उन्होंने कहा कि ये डॉग्स बहादुर, अत्यधिक बुद्धिमान और एथलेटिक होते हैं.वे जबरदस्त वफादार होते हैं, लेकिन मैक्स को अब यह विश्वास दिलाया गया है कि यूक्रेनियन अब उसके नए मालिक हैं. बता दें कि मैक्स एकमात्र ऐसा डॉग नहीं है, जो यूक्रेन की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. यूक्रेन में 200 से अधिक बारूदी सुरंगों को सूंघने के बाद डॉग जैक रसेल को बहादुरी के लिए पदक से सम्मानित किया गया है.