मुंबई। अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो कौन ‘बनेगा करोड़पति14’ से सुर्खियों में छाए हुए हैं। कंटेस्टेंट्स को बिग बी की विनम्रता तो पसंद आती है साथ ही वो हर एपिसोड में उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनने के लिए भी बेकरार रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने केबीसी 14 में खुलासा किया कि उनके बंगले का नाम प्रतीक्षा कैसे पड़ा।
दरअसल, शुक्रवार को 21 साल के सीए ग्रेजुएट कंटेस्टेंट प्राक्यथ शेट्टी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। प्राक्यथ शेट्टी ने साथ आई अपनी बहन से भी इंट्रोडक्शन कराया। कंटेस्टेंट की बहन का नाम प्रतीक्षा था। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी बताया कि मुंबई स्थित उनके भी घर का नाम प्रतीक्षा ही है। उन्होंने कहा कि यह नाम बहुत प्यारा है और बाबूजी (हरिवंशराय बच्चन) को काफी पसंद था।
अमिताभ बच्चन ने आगे कहते हैं, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा, फिर मैं उन्हें बताता हूं कि मैंने इसे नहीं चुना था, मेरे पिता ने इसे चुना था। इसलिए मैंने अपने पिता से सवाल किया कि आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा, उनकी एक कविता है जहां एक पंक्ति है जो कहती है कि, ‘स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा।’ डॉ. हरिवंशराय बच्चन का जिक्र करने के साथ ही अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक भी हुए।
इस दौरान कंटेस्टेंट प्राक्यथ शेट्टी ने गेम में जीती हुई धनराशि का चेक अपनी मां को डेडिकेट किया। प्राक्यथ ने यह भी बताया कि उन्हें जो पहली सैलरी मिली थी उससे उन्होंने मां को एक घड़ी खरीदकर दी थी। उन्होंने आगे बताया कि वो अभी इंटरशिप कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही कंपनी ज्वाइन करेंगे। उनके पास ज्वाइनिंग लेटर है, लेकिन गेम शो आने की वजह से उन्होंने इस डेट को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट की थी।