मुम्बई। उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन को देखकर हर किसी का सिर चकरा जाता है. इस बार भी उर्फी जब अपने किलर लुक में सामने आईं तो उन्हें देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस बार उर्फी पन्नी से अपनी इज्जत को ढकते नजर आई. इतना ही नहीं, बदन पर फूलों को इस तरह से चिपकाया कि उनका लुक देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया.
इस वीडियो में आप देखेंगे उर्फी जावेद ने अपने बदन को ढकने के लिए पन्नी का इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस ने पन्नी का टॉप बनाया और उसके ऊपर इज्जत को ढकने के लिए फूलों को चिपका दिया. इस पन्नी वाले टॉप के साथ उर्फी ने नीचे डेनिम जींस पहनी.
पन्नी वाले टॉप को पहनकर वीडियो में उर्फी जावेद किलर अदाएं दिखाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इस पन्नी वाले टॉप को देखकर एक बार तो आपको ऐसा लगेगा कि आखिर उन्होंने ये टॉप पहन कैसे लिया. लेकिन यही तो उर्फी जावेद का अंदाज है कि वो उस चीज को पहन लेती है जिसे आप और हम सोच भी नहीं पाते.
अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद ने बालों की पोनी की हुई है और लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पिंक कलर की लिपस्टिक से अपने इस अतरंगी लुक को पूरा किया. इससे पहले उर्फी जावेद का बदन पर बालों को लपेटकर वीडियो खूब चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने कपड़े के नाम पर बदन पर रुमाल भर कपड़ा लपेटा और फ्रंट साइड पर बालों को चिपका लिया. उर्फी के इस अतंरगी लुक को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किए. हालांकि उर्फी जावेद हर बार अपने इस तरह के शॉकिंग लुक से फैंस को 440 वोल्ट का झटका दे देती हैं.