नई दिल्ली. कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल इन दिनों बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर है, जिसका खुलासा उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से किया है. छवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोटिवेशनल और इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया है. छवि की तरफ से यह पोस्ट शेयर किए जाने के बाद फैंस उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं, साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “डियर ब्रेस्ट, यह पोस्ट तुम्हारी तारीफ में है. मैंने पहली बार मैंने आपका मैजिक देखा, जब आपने मुझे खुश होने का मौका दिया. आपका महत्व तब और बढ़ गया, जब आपने मेरे दोनों बच्चों का पेट भरा. आज मेरी बारी है कि जब आप कैंसर से लड़ रहे हैं, तब मैं आपके साथ खड़ी रहूं.”
‘मैं अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी’
छवि ने आगे लिखा, “ये अच्छी चीज नहीं हुई है, लेकिन इससे मैं अपना हौसला नहीं टूटने दूंगी. हो सकता है कि मैं फिर से पहले जैसी न दिखूं, लेकिन मुझे अलग महसूस कराने की जरूरत नहीं है. ये ब्रेस्ट स्तन कैंसर सर्वाइवर्स को मेरा प्रोत्साहन है. आपको नहीं पता कि मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं. आप में से उन लोगों के लिए जो पहले से ही जानते हैं, इतना समर्थन करने के लिए धन्यवाद. आप सभी के मैसेज और कॉल्स के लिए शुकिया.”
दो बच्चों की मां हैं छवि
छवि मित्तल दो बच्चों की मां हैं. उनका एक बेटा है और एक बेटी. उनके पति मोहित हुसैन एक डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी के सह-मालिक हैं. वहीं, छवि के काम की बात करें तो वह ‘कृष्णादासी’, ‘3 बहुरानियां’, ‘बंदिनी’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने के बाद छवि ने ‘SIT’ नाम के यूट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिसके जरिए भी उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.