नई दिल्ली. अंक ज्‍योतिष में जन्‍मतारीख के जोड़ के आधार पर भविष्‍यफल निकाला जाता है. जन्‍मतारीख के जोड़ को मूलांक कहा जाता है. जैसे- किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 1 होगा. आइए जानते हैं कि साप्‍ताहिक अंक ज्‍योतिष के अनुसार आने वाला सप्‍ताह (29 मई से 4 जून 2023) कैसा रहेगा.

मूलांक 1: अंक ज्‍योतिष के अनुसार यह सप्‍ताह कई सुखद अनुभव देगा. जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी लेकिन करियर के लिए समय ठीक नहीं है. लव लाइफ शानदार रहेगी.

मूलांक 2: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 2 के जातकों को अगले 7 दिन उन्‍नति देंगी. तरक्‍की के नए रास्‍ते खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी. धन लाभ होगा.

मूलांक 3: अंक ज्‍योतिष के अनुसार कामकाज में उन्‍नति होगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा. आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. धन लाभ होगा.

मूलांक 4: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 4 वालों इस सप्‍ताह सोच-समझकर निर्णय लेने चाहिए. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कोई आपको धोखा दे सकता है. आप किसी के बहकावे में आ सकते हैं.

मूलांक 5: अंक ज्‍योतिष के अनुसार इस हफ्ते मूलांक 5 वालों को धन लाभ होगा. निवेश से लाभ होगा. लव लाइफ में रोमांस रहेगा. संतान सुख प्राप्‍त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेचैन कर सकती हैं. .

मूलांक 6: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 6 वालों की जिम्‍मेदारियां बढ़ेंगी. आप अपने काम समय पर पूरा करेंगे. कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्‍त हो सकती है. धन लाभ होगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी.

मूलांक 7: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 7 वालों को करियर में उन्‍नति मिलेगी. आर्थिक लिहाज से समय अच्‍छा है. धन लाभ होगा. पार्टनर के साथ रिश्‍ता मजबूत होगा. मेहनत का फल मिलेगा.

मूलांक 8: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 8 वालों को यह समय खुशी, प्‍यार और पैसा देगा. करियर में उन्‍नति के रास्‍ते बनेंगे. कामों में सफल्‍ता मिलेगी. खर्च होंगे, जो आपको परेशान कर सकते हैं.

मूलांक 9: अंक ज्‍योतिष के अनुसार मूलांक 9 को अगले 7 दिन आर्थिक लाभ देंगे. जीवन में सुख और सुकून रहेगा. कामकाज या धन संबंधित यात्राओं में सफलता मिलेगी. लव लाइफ, मैरिड लाइफ में सुख सौहार्द बना रहेगा.