नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुश्किलों से घिरी हुई हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी इमेज को बहुत नुकसान हुआ है. कुछ दिनों पहले जैकलीन की सुकेश के साथ निजी तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसे लेकर जैकलीन ने अपना एक बयान भी जारी किया था. अब खबर आ रही है कि जैकलीन एक बिग बजट फिल्म से बाहर हो चुकी हैं.

जैकलीन फर्नांडिस सुपरस्टार नागार्जुन ने अपनी फिल्म से बाहर हो गई हैं. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि जैकलीन फर्नांडिस अब नागार्जुन की ‘द घोस्ट’ का हिस्सा नहीं हैं. इसका असली कारण नहीं पता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एक्सटॉर्शन केस में नाम आने के बाद मेकर्स ने उनसे किनारा करने का मन बनाया है. हालांकि, फिल्म ‘द घोस्ट’ के मेकर्स ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है.

जैकलीन फर्नांडिस से पहले काजल अग्रवाल फिल्म ‘द घोस्ट’ का हिस्सा थीं लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद मेकर्स ने नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी जो कि जैकलीन फर्नांडिस पर जाकर रुकी. मालूम हो कि हाल ही में जैकलीन की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कोजी होती नजर आईं. जैकलीन के गले में लव बाइट का निशान भी दिखाई दिया था. इस फोटो के वायरल होते ही जैकलीन ने अपना बयान जारी किया था.

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शयेर करते हुए लिखा, ‘इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और इज्जत दी है. इसमें मेरे मीडिया के दोस्त भी शामिल हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और फैंस मेरे साथ हैं. मैं अपने सभी मीडिया दोस्तों से ये गुजारिश करना चाहती हूं कि मेरी कोई भी तस्वीर इस तरह से सर्कुलेट ना करें, क्योंकि इससे मेरी निजता प्रभावित होती है. आप अपने किसी परिवार वाले या फिर करीबी के साथ भी ऐसा नहीं करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा नहीं करेंगे. इंसाफ में विश्वास है और उम्मीद है कि मुझे भी मिलेगा. शुक्रिया.’