नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस को लोग भले ही छोटे पर्दे पर उनकी एक्टिंग के लिए जानते हैं, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि, वह कई साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी मे डेब्यू करने से पहले एरिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत की. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन साउथ सिनेमा में उनका सफर कुछ खास नहीं रहा.
एरिका फर्नांडिस को कई बार उनके पतले शरीर को लेकर ट्रोल किया गया है. हालांकि, ट्रोलर्स के अलावा उन्हें साउथ इंडस्ट्री में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने फिल्म के लिए खुद का वजन बढ़ाया, लेकिन फिर भी रिप्लेस कर दी गई. उन्होंने पतला होने के चलते कई मुद्दों का सामना किया, जिसके बारे में उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बात की है. एरिका ने ‘ईटाइम्स’ संग बातचीत में बताया कि, कैसे एक्ट्रेस को एक फिल्म के लिए खुद को बहुत मोटा करना था, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें रिप्लेस कर दिया गया.
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम एरिका ने कहा, “मैं तब बहुत पतली थी. मैं 18 साल की थी, जब मैंने साउथ फिल्मों में काम करना शुरू किया था. मैंने कुछ सालों तक काम किया है. उस समय मुझे कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता था. मैं बहुत पतली थी और उनके अनुसार उस समय मैं फिट नहीं थी. वह मुझे मोटा देखना चाहते थे. इसके चलते मुझे खुद को गद्देदार बनाना पड़ता था, क्योंकि वह (फिल्म मेकर्स) ऐसा चाहते थे. मैंने उन चीजों का सामना किया. मुझे नहीं लगता है कि, मैं अब ऐसा कभी करूंगी.”
एरिका फर्नांडिस को पतले होने की वजह से एक फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था और वह भी कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ही. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “जिस दिन मुझे अपनी फिल्म में रिप्लेस किया गया, मैं सोच रही थी कि, क्या उन्हें नहीं पता था कि मैं कैसी दिखती हूं? मैंने वजन बढ़ाने की बहुत कोशिश की थी और मैंने कुछ किलो वजन बढ़ाया भी था. हीरो ने भी वजन बढ़ा रहे थे. मैंने जब उन्हें देखा तो वह पहले की तुलना में काफी मोटे हो गए थे. मैं सोच रही थी कि, उन्होंने ऐसा क्या किया है. मेरी मेहनत बेकार हो गई थी, क्योंकि मेरे द्वारा किए गए बदलाव दिखाई नहीं दे रहे थे.”