दक्षिण अफ्रीका. एक शख्स अपने जूतों के बार-बार फटने और खरीदने से इतना परेशान हो गया कि उसने खर्चा बचाने के लिए एक परमनेंट तरकीब निकालने का सोचा. इस तरकीब के चलते वो एक दक्षिण अफ्रीकी फेमस टैटू आर्टिस्ट डीन गुंथर से मिला.
आर्टिस्ट की 10 घंटे की मेहनत के बाद वो अपने क्लाइंट को खुश करने में कामयाब रहा. दरअसल क्लाइंट की मांग के मुताबिक उसे अपने पैरों पर नाइकी ट्रेनर्स बनवाने थे. शख्स का मानना है कि ऐसा करके वो बार-बार जूतों को लेकर परेशान होने से बच सकता है. इसलिए उसने जूते खरीदने के बजाय जूते का टैटू ही बनवा लिया.
इससे पहले भी इस टैटू आर्टिस्ट के काम को लोगों ने काफी पसंद किया था. दरअसल आर्टिस्ट ने एक आदमी के पेट पर ऐसे सिक्स पैक पर खूब वायरल हुआ था. गुंथर ने बताया कि पैरों पर वास्तविक जूतों का टैटू बनाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.