बिजनौर. पश्चिमी यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। बिजनौर जनपद में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद उमस और बढ़ गई है। उमस और भीषण गर्मी के कारण धामपुर थानाक्षेत्र स्थित एक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा छह की दो छात्राएं बेहोश हो गईं। स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने छात्राओं को पानी छिड़ककर और उनकी पंखे से हवा कर उन्हें राहत दी। बताया गया छात्राओं को तकरीबन आधा घंटे बाद होश आया। इसके बाद उन्हें परिजनों के साथ उनके घर भेज दिया गया।

जानकारी के आनुसार भीषण गर्मी के कारण शेरकोट के जूनियर हाई स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाली दो छात्राएं बेहोश हो गईं। शिक्षिकाओं और विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई।

शिक्षिकाओं ने बेहोश हुई बालिकाओं के मुंह पर पानी के छींटे भी मारे लेकिन उन्हें होश नहीं आया। छात्राओं को होश में लाने के लिए शिक्षिकाओं ने हाथ के पंखों से छात्राओं को करीब आधे घंटे तक हवा की। आधे घंटे बाद होश आने पर शिक्षिकाओं ने दोनों छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद दोनों छात्राओं को उनके घर लेजाकर परिजनों को सौंप दिया।

स्कूल की शिक्षिकाओं ने बताया कि जिस समय छात्राएं बेहोश हुईं उस समय बिजली आपूर्ति ठप थी। बिजली के पंखे बंद थे। हालांकि गर्मी से बचाव के लिए विद्यालय की ओर से हर कमरे में दो-दो बिजली के पंखे लगाए गए हैं, लकिन बिजली आपूर्ति न होने के कारण ये भी बंद पड़े हैं।

छात्राओं को होश मे आने के बाद शिक्षिकाओं ने ली राहत की सांस। बताया गया कि शेरकोट में बिजली आपूर्ति की स्थिति पिछले काफी समय से बदहाल है। लोगों के कई बार शिकायत करने के बाद भी सुधार नहीं हो रहा।