प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पूरा कचहर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहाा। वकीलों की काफी भीड़ रही। दोनों भाइयों को कोर्ट रूम में ले जाते समय एक समय भीड़ काफी बेकाबू हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान वकीलों ने जमकर हंगामा गया। पहले अशरफ को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। अशरफ ने खुद को निर्दोष बताया।

उमेश पाल हत्याकांड में वी वारंट मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बुधवार देर शाम गुजरात के साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद व बरेली जेल से उसके भाई अशरफ को लेकर केंद्रीय कारागार नैनी लाया गया है। इन्हें रात भर जेल में रखने के बाद बृहस्पतिवार सुबह पेशी पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेल के भीतर प्रिजन वैन ले जाई गई है। डॉक्टरों की टीम ने अतीक और अशरफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

अतीक और अशरफ को नैनी जेल में अलग अलग बैरक में रखा गया है। इसी जेल में माफिया का बेटा अली भी बंद है। सुरक्षा को लेकर बैरक में तैनात बंदी रक्षकों के अलावा केवल वरिष्ठ अधिकारियों को जाने की अनुमति है। बैरक अतिरिक्त कैमरे के साथ गेट में बॉडीबार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षकों को तैनात किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में वी वारंट जारी होने के बाद पुलिस बृहस्पतिवार को माफिया अतीक व अशरफ को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए उनका रिमांड मांगेगी।

इसे लेकर माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से बुधवार को केंद्रीय कारागार नैनी लाया गया। यहां पहले से माफिया अतीक का बेटा अली अहमद बंद है। बुधवार शाम 5.58 बजे माफिया अतीक को लेकर टीम केंद्रीय कारागार नैनी पहुंची। जेल के मुख्य गेट को खोलकर अतीक की बैन को अंदर किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक कार्यालय के सामने अतीक को उतारा गया। यहां पहले से मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसका मेडिकल किया। इसके बाद उसे बैरक तक ले जाया गया।

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ के लिए इनको 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांग सकती है। पुलिस और एसटीएफ के तेज तर्रार अधिकारियों को अतीक से पूछताछ के लिए तैयार किया गया है। पूछताछ के लिए करीब 200 सवालों की सूची भी तैयारी की गई है।