लखनऊ : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने पहले चरण के प्रत्याशियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक मुकदमे आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद पर दर्ज हैं।

चुनाव सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के देश भर के प्रत्याशियों का वित्तीय, आपराधिक और शैक्षणिक विवरणों की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी।

इसमें यूपी में पहले चरण के चुनाव की 8 सीटों पर उतरे 80 प्रत्याशियों का ब्योरा भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर देश भर में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।