नई दिल्ली. उर्फी जावेद और कश्मीरा शाह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी के फैशन सेंस को घटिया करार दिया था, जिसे सपोर्ट करते हुए कश्मीरा शाह ने भी उर्फी के कपड़ों का जमकर मजाक उड़ाया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि वह कपड़े काटकर घूमने वालों के बारे में बात तक नहीं करती हैं. अब इस पर उर्फी ने कश्मीरा शाह को करारा जवाब दिया है.
उर्फी ने कश्मीरा को दिया करारा जवाब
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी, कश्मीरा के कमेंट पर मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी से कश्मीरा के कमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘हां, मैंने पढ़ा, जो उन्होंने मेरे बारे में कहा है. मतलब क्यों? आपने जो बयान दिए हैं कोई वैलिड प्वॉइंट तो लिखो यार…ये क्या है कि मैं इंस्टाग्राम पर मशहूर हूं रियल लाइफ में नहीं. फिर तो आप तो दोनों में ही नहीं हो, तो क्या फायदा?’
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल उठाया था. फराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माफ करना, लेकिन इस यंग लड़की को अजीबों-गरीब पहनावे के लिए फटकार लगनी चाहिए. लोग इसका मजाक बना रहे हैं और यह सोच रही है कि वे इसके ड्रेसिंग के अंदाज को पसंद करते होंगे. उम्मीद करती हूं कि कोई ये बात इसे समझाएगा.’ फराह खान अली की इन बातों पर उर्फी जावेद भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटीं.
उर्फी ने दिया करारा जवाब
उर्फी जावेद ने फराह खान अली को जवाब देते हुए लिखा, ‘मैम आपकी नजरों में टेस्टफुल ड्रेसिंग है क्या? क्या आप मुझे बताएंगी. मुझे मालूम है कि लोग मेरे ड्रेसिंग सेंस को पसंद नहीं करते. मैं किसी बबल में नहीं रह रही हूं और मुझे न तो लोगों के विचारों की परवाह है. आप ऐसे कपड़े पहनती होंगी, जिनपर डिजाइनर टैग होगा, लेकिन क्या यह टेस्टफुल है? आपके रिश्तेदार ऐसी फिल्मों में कास्ट होते हैं और ऐसी फिल्में बनाते हैं, जहां महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर आइटम नंबर करती हैं तो क्या वह टेस्टफुल है’.
उर्फी को लेकर कश्मीरा ने कही ये बात
इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा शाह ने उर्फी को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि सुजैन और फराह ऐसे लोगों को जानती भी होंगी. मैं भी ऐसे लोगों को नहीं जानती हूं, जो कपड़े काटकर घूमते रहते हैं. कश्मीरा शाह ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मैं ऐसे लोगों के बारे में बात भी नहीं करती हूं जिनके रिज्यूमे में काम जीरो हो और जो सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं. मैं अपना करियर बना रही हूं. मैं ऐसी फिल्में बनाने में व्यस्त हूं, जो दुनिया में कुछ बदलाव लाएंगी. जो लोग सिर्फ स्पॉट होकर अपना करियर बना रहे हैं, मेरी नजर में ऐसे लोग करियर माइंडेड नहीं हैं.