मुम्बई। उर्फी जावेद एक बार फिर एलर्जी का शिकार हो गई हैं. उन्होंने अपने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहरा सूजा और गाल लाल दिख रहे हैं. उर्फी की इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी इस हालत का जिम्मेदा उनके ज्यादा मेकअप को बताया. कई लोगों ने उन्हें बुर्का पहनने की नसीहत दे दी.
उर्फी जावेद अपने आउटफिट और फैशन सेंस हमेशा लोगों को अट्रैक्ट करती हैं. हालांकि अपने आउटफिट की वजह से वह खूब ट्रोल भी होती हैं, लेकिन वह अपने फैशन गेम से कंप्रोमाइज नहीं करती हैं. इतना ही नहीं, उर्फी अपने फैशन के चक्कर में कई बार एलर्जी का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर वह चर्चा में हैं.
उर्फी जावेद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनका चेहरा बहुत ज्यादा सूजा हुआ दिख रहा है. उनके गाल बुरी तरह से लाल हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें एलर्जी हो गई है.
उर्फी जावेद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “क्या से क्या हो गया! जब आपको एलर्जी हो जाए, अभी मैं किसके जैसी दिख रही हूं…?”
उर्फी जावेद ने जहां अपना हाल बताया, वहीं उनके सवाल पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं. लोग उर्फी के इस लुक को देखकर हैरानी जता रहे हैं.
हालांकि, कुछ लोगों ने उर्फी जावेद की ऐसी हालत का मजाक भी उड़ाया. किसी ने उन्हें बुर्का पहनने की भी नसीहत दे डाली. तो किसी ने उन्हें जादू भी कहा.
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पूरे मेकअप ने आपको निचोड़ दिया..” एक ने लिखा,’रसमलाई से रसगुल्ला हो गई हो..’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्लीज मेकअप किया करो.. भगवान के लिए बिना मेकअप वाली तस्वीरें शेयर न करें.”
उर्फी जावेद की तुलना एक यूजर ने राखी सावंत से कर दी. यूजर ने लिखा,”बिना मेकअप और सूजे हुए चेहरे के साथ आप राखी सावंत की तरह दिख रही हैं.”
ज्यादातर यूजर्स ने उर्फी जावेद की एलर्जी को उनके कपड़ों से जोड़ दिया. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया,”इतने सारे कपड़े एक साथ पहनोगी, तो एलर्जी ही होगी न… बॉडी को आदत नहीं है इतने कपड़ों की.”