उर्फी जावेद, बिंदास आउटफिट पहनने के अलावा बेखौफ बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं । वहीं उन्होंने इस बार चेतन भगत पर पलटवार किया है। दरअसल जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत ने हाल ही में एक प्रोग्राम में इंडियन यूथ पर फोन की लत के दुष्परिणामों पर चर्चा की थी । उन्होंने उदाहरण के तौर पर उर्फी जावेद की तस्वीरों और रील्स को निशाने पर लिया था, जिन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिले हैं। वही उर्फी जावेद उर्फ ने फेमस राइटर के हाल ही में इस ‘distracting youth’ कॉमेन्ट पर पलटवार किया है। उर्फी ने इस पर करारा जवाब दिया और उन्हें ‘pervert’ बताया है । वहीं उर्फी ने #MeToo विवाद के दौरान उनके लीक हुए व्हाट्सएप मैसेज को शेयर किया है।

शनिवार 26 नवंबर को, चेतन भगत की “distracting youngsters.” के खिलाफ उर्फी ने पलटवार किया है।। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर चेतन भगत को आइना दिखाने की कोशिश की है। उर्फी ने उनसे रेप कल्चर का सपोर्ट नहीं करने की अपील की है। उर्फी ने कहा कि भगत हमेशा लिंग विरोधी सवाल उठाते रहे हैं। एक्ट्रेस ने उन पर युवाओं को “गुमराह” करने का भी आरोप लगाया है।