नई दिल्ली. कुछ दिन पहले ही वरुण धवन के करीबी की मौत हो गई थी. अपने करीबी की मौत से वरुण धवन को काफी सदमा लगा है. ये करीबी कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन का ड्राइवर है. ड्राइवर के निधन के बाद वरुण धवन सदमे में है. जिसका सबूत एक तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वरुण धवन के दिल के करीब ड्राइवर मनोज था. जिसके अचानक निधन के बाद वरुण धवन को बेहद तकलीफ हो रही है. यहां तक कि उन्होंने अपने दिल का हाल रेत पर लिखकर भी शेयर किया है. वरुण धवन ने रेत पर लिखा- ‘मनोज भाई मिस यू सो मच.’
वरुण धवन ने अपने करीबी ड्राइवर मनोज के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. वरुण धवन ने पोस्ट में लिखा- ‘मनोज मेरी जिंदगी में बीते 26 साल से था. वो मेरा सबकुछ था. मैं कितना दुखी हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है. मैं चाहता हूं कि लोग उसे उसके गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए हमेशा याद रखें. मैं अपने आपको धनी मानता हूं कि आप मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे.’ वरुण धवन के ड्राइवर की तबीयत उस वक्त बिगड़ी जब वो बांद्रा में स्थित मेहबूब स्टूडियो में थे.अचानक मनोज के सीने में दर्द उठा जिसके बाद वरुण सहित उन्हें बाकी लोगों ने फौरन उन्हें नजदीक में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मनोज को मृत घोषित किया गया.
सूत्रों की मानें तो डेविड धवन ने वरुण धवन से वादा किया है कि मनोज के परिवार का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वरुण धवन आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘कुली नंबर 1’ फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आए. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिएक्शन मिले थे. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी ‘जुग जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ फिल्म पाइपलाइन में हैं.