नई दिल्ली। ज्योतिष गणना के अनुसार, करीब 700 साल बाद गुरु-शुक्र के आमने-सामने आएंगे इसके आने से शश, केंद्र त्रिकोण,मालव्य, नवपंचम, रूचक राजयोग बनेंगे।
इन राजयोग का प्रभाव कुछ राशियों पर अत्यंत शुभ पड़ेगा। आइए जानते हैं नए साल 2024 में किन राशियों को ये राजयोग धन-दौलत के साथ दिला सकते हैं करियर में सफलता।
मेष राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है, प्रमोशन मिल सकता है, अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है।
नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं,पद-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा,धन का आगमन होगा,आप भविष्य के लिए बचत भी कर पाएंगे।
विदेश में नौकरी का अच्छा अवसर भी मिल सकता है, छात्रों को विदेश में पढ़ाई के अवसर मिल सकते हैं, गुरु व शुक्र की कृपा से आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है, इस योग के प्रभाव से आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
आर्थिक और प्रोफेशनल तौर पर लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं, पदोन्नति मिल सकती है। मॉमॉडलिंग, अभिनय, संगीत, मीडिया आदि क्षेत्र के लोगों को इस दौरान अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती है।