आमिर खान की बेटी आयरा खान लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अब हाल ही में इरा ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नुपुर शिखरे से सगाई कर ली हैं। दोनों की सगाई की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अपनी बेटी की सगाई में आमिर खान काफी खुश दिखाई दिए और जमकर डांस किया। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसमें अभिनेता को देखकर लोग हैरान रह गए, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते दिखाई दिए।
अपनी लाडली बेटी आयरा खान की सगाई में आमिर खान व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए। पैपराजी पेज से साझा किए गए वीडियो में आमिर खान को खुशी से जमकर डांस करते देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो में आमिर खान को देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं और अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने हैरानी के साथ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “क्या वह आमिर खान हैं? वह तो 80 साल के लग रहे हैं”। इसी तरह से दूसरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- “ये है इस टाइम रियल…बाकी तो मेकअप और वीएफएक्स का कमाल है”। एक और यूजर ने लिखा- ये अचानक से बुड्ढा और अचानक से जवान हो जाता है। इसी तरह से अन्य भी हैरानी भरी प्रतिक्रिया देने के साथ ही ट्रोल भी करते दिखाई दिए।