मुंबई. हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन किसी न किसी टॉपिक को लेकर चर्चा का विषय बनते रहते हैं. इस साल रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स से अपनी खास पहचान बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री देश में चल रहे किसी भी राजनीतिक और समाजिक मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते. लेकिन हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से दूरी बनाने की जानकारी दी है, जिसके बाद लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आने शुरू हो गए हैं.

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री ज्यादातर वक्त ट्विटर पर बिताते हैं. वह हर किसी मुद्दे पर अपने विचार ट्विटर के माध्यम से ही पेश करते हैं. लेकिन हाल ही में पता नहीं ऐसा क्या हुआ है, जिसकी वजह से विवेक ने ट्विटर को निष्क्रिय करने का मन बना लिया है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लास्ट ट्वीट में लिखा है कि ये वक्त मेरे लिए कुछ अच्छा सोचने का है. इस लिए कुछ समय के लिए ट्विटर को डीएक्टिवेट कर रहा हूं, जल्द ही मुलाकात होगी. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि विवेक अपनी किसी अपकमिंग फिल्म पर विचार करने की तैयारी कर रहे हैं.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के इस तरह से ट्विटर को डीएक्टिवेट करने की जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ‘आपके अगले प्रोजेक्ट के लिए गुड लक.’ दूसरे अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘और इसी दिन का इंतजार था, ऑल द बेस्ट.’ इसके अलावा एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि ‘कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट मत करिए हमेशा के लिए कर दीजिए ये देश और लोगों के हित के लिए काफी अच्छा रहेगा.’