मुम्बई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी शानदार फिल्मों को बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. हर मुद्दे पर वो अपने विचार साझा करते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री और कलाकारों पर भी वो टिप्पणी करने से परहेज नहीं करते हैं.
कुछ दिनों से वो लगातार बॉलीवुड और उसकी खामियों को उजागर कर रहे हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड पर तंज कसा है.
विवेक अग्निहोत्री ने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, ‘नैतिक भ्रष्टाचार, घातक भाई-भतीजावाद और हिंदूफोबिया, ये तीनों बॉलीवुड की तीन सबसे बड़ी बुराइयां हैं.’ इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर की यूजर जमकर खींचाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘अब आप भी सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चों को बॉलीवुड में नहीं आने देंगे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा है, ‘हेट स्टोरी बनाते-बनाते आपके दिल में नफरत भर गई है. अब आप लव स्टोरी पर काम करें.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विवेक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे पर निशाना साधा है. हाल ही में उन्होंने आमिर खान और उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो खुद 60 साल का है, वो उन लड़कियों से रोमांस करने के लिए बेताब है जो उनसे बहुत छोटी हैं.
बता दें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी विवादों में रही. कश्मीरी पंडितों पर बनी इस फिल्म पर जमकर राजनीति हुई, हालांकि विवादों के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.