मौलाना चित्राली ने संसद में दिए अपने भाषण में कहा कि फलस्तीन और कश्मीर की आजादी के लिए सरकार परमाणु बम और मिसाइलों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचके। चित्राली ने कहा, ’हमने परमाणु बम क्या म्यूजियम में देखने के लिए बनाए हैं? अगर हम फलस्तीन और कश्मीर का स्वतंत्र नहीं करा सकते हैं तो हमें मिसाइल, परमाणु बम या विशाल सेना की कोई जरूरत नहीं है।’
पाकिस्तानी संसद में उठी आवाज, भारत ओर इजराईल पर फोड दो परमाणु बम!, देखें वीडियो #Israel #india pic.twitter.com/bkEWu350rN
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 19, 2021
दरअसल, फलस्तीन पर इजरायल के हमले को पाकिस्तान और तुर्की दोनों ही एक मौके के रूप में ले रहे हैं। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने अब फलस्तीन कोरोना सहायता भेजने का भी ऐलान किया है। तुर्की और पाकिस्तान को उम्मीद है कि इसके जरिए वे दुनियाभर के मुस्लिमों की सहानुभूति हासिल कर सकेंगे। साथ ही खुद ही मुस्लिमों का नेता साबित कर सकेंगे।
बता दें कि इजरायल और फलस्तीनी उग्रवादी गुट हमास के बीच हमलों के दौरान इजरायल तथा उसके कब्जे वाले क्षेत्रों में फलस्तीनी लोग मंगलवार को हड़ताल पर चले गये। उन्होंने इजरायल की नीतियों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई के रूप में यह कदम उठाया है। इजरायल ने मंगलवार को गाजा में चरमपंथियों पर कई हवाई हमले किये और छह मंजिला इमारत को गिरा दिया, वहीं चरमपंथियों ने इजराइल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। दोनों के बीच संघर्ष को एक सप्ताह से अधिक हो गया है और जंग रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे।