मुम्बई. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की गिनती बॉलिवुड के आदर्श कपल्स में होती है। शादी को 42 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन वक्त के साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता गहरा ही हुआ है। 42 साल पहले जब हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी करने का फैसला किया था तो उनके परिवारवाले खिलाफ हो गए थे। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पत्नी प्रकाश कौर के अलावा दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी थे। ऐसे में परिवार की नाराजगी जाहिर थी। लेकिन हेमा मालिनी ने फैसला कर लिया था कि उनके सपनों के राजकुमार धर्मेंद्र ही हैं और वह उनसे ही शादी करेंगी।

हेमा मालिनी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और धर्मेंद्र इतने साल एक साथ रहे थे कि अगर वह उनके सिवाय किसी और से शादी करतीं तो गलत होता। लेकिन क्या हेमा मालिनी ने शादी के बाद कभी धर्मेंद्र की अटेंशन पाने की कोशिश की? क्या उन्हें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से जलन होती थी? इस बारे में ऐक्ट्रेस ने सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया था और अपनी बायॉग्रफी ‘हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल’ में भी जिक्र किया था।

1999 में दिए इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने अपना दिल खोलकर रख दिया था। हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्होंने धर्मेंद्र की अटेंशन पाने के लिए उनके किसी भी फैमिली मेंबर के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं की। उन्होंने कहा था, ‘आप उस शख्स से इतना ज्यादा प्यार करते हैं और आपको बदले में उतना ही प्यार मिल रहा है तो फिर इन छोटी चीजों के लिए उस आदमी को बेवजह टॉर्चर क्यों करना? इस चीज की मैंने कभी परवाह नहीं की। इसीलिए मैंने उन्हें न तो कभी परेशान किया और न ही कभी टॉर्चर। मैं चाहती थी कि बस प्यार हमेशा बना रहे। हमारे बीच कुछ भी नहीं आ सकता। मैं उनकी प्रॉब्लम समझती हूं और मैं उनके हिसाब से अडजस्ट करने की कोशिश करती हूं। यही वजह है कि वह मुझसे और भी ज्यादा प्यार करते हैं। मैं जितना उनके लिए करती हूं, वह भी मेरे लिए उतना ही करते हैं।’

The Dream Girl में भी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर संग अपने रिश्ते पर बात की थी। उसमें उन्होंने बताया था कि वह कभी भी प्रकाश कौर या उनके बच्चों से मिलने नहीं गईं क्योंकि वह उन्हें न तो डिस्टर्ब करना चाहती थीं और न ही उनकी जिंदगी में खलल डालना चाहती थीं। हेमा मालिनी ने बताया था कि शादी से पहले वह प्रकाश कौर से जरूर पब्लिक इवेंट्स में मिली थीं, लेकिन शादी के बाद दोनों ने कभी एक-दूसरे को नहीं देखा।

इस बारे में हेमा माालिनी ने कहा था, ‘मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती। धरम जी ने मेरे लिए और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया है, मैं उसमें ही खुश हूं। उन्होंने पिता का हर फर्ज निभाया। मुझे लगता है कि मैं इसमें ही खुश हूं। मैंने आज तक प्रकाश के बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। मेरी बेटियां भी धरम जी की फैमिली की इज्जत करती हूं। दुनिया मेरी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी डीटेल जानना चाहती है, लेकिन इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।’

वहीं धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर एकदम अकेली सी पड़ गई थीं। उन्हें पति का उतना साथ नहीं मिल पाया, जितना मिलना चाहिए था। बावजूद इसके न तो उन्होंने धर्मेंद्र के लिए कुछ कहा और न ही हेमा मालिनी के लिए ही कभी कुछ बुरा कहा। प्रकाश कौर की धर्मेंद्र से 1954 में शादी हुई थी। उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं। प्रकाश कौर की धर्मेंद्र से अरेंज मैरिज थी और उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था। जहां शादी के बाद धर्मेंद्र अपनी फिल्मी दुनिया में मशगूल हो गए वहीं प्रकाश कौर बच्चों और परिवार को संभालने लगीं। प्रकाश कौर को अंदाजा भी नहीं था कि उनके पति की जिंदगी में दूसरी औरत आ चुकी है। यह दूसरी औरत हेमा मालिनी थीं। धर्मेंद्र ने 1980 में जब हेमा मालिनी से शादी की तो प्रकाश कौर को बड़ा धक्का लगा था।

प्रकाश कौर ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही धरम जी ने हेमा मालिनी से शादी कर ली है, पर उनका उनमें भरोसा कम नहीं हुआ है। धरम जी उनका पहला और आखिरी प्यार हैं। प्रकाश कौर ने कहा था कि धरम जी उनके बच्चों के पिता हैं और उन्हें इस वक्त उनकी जरूरत है। बच्चों के पिता होने के नाते वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं। धरम जी चाहे कितने भी दूर रहें, पर वह इतना जानती हैं कि जब भी उन्हें उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।