मुम्बई। मौनी रॉय ने सोशल मीडिया के जरिए पना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ अपने इस लुक को बेहद बोल्ड बना दिया है.
एक्ट्रेस मौनी की बोल्डनेस शादी के बाद भी थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हर दिन एक्ट्रेस के एक से बढ़कर एक हॉट और बोल्ड लुक्स सामने आते रहते हैं जो कि नेटिंजस के बीच मिनटों में वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. मौनी का ये बोल्ड अंदाज फैंस की रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं. यूं तो मौनी इस दौरान बेहद खूबसूरत साड़ी में दिखाई दे रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इस साड़ी को ब्लाउज और अपनी अदाओं के साथ बोल्ड टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
मौनी रॉय के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान रेड प्रिंटेट साड़ी में दिखाई दे रही हैं. बॉर्ड पर जरी वर्क वाली ये साड़ी मौनी पर खूब जंच रही है. एक्ट्रेस ने साड़ी में मैचिंग स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया. इसके साथ ही मौनी इस वीडियो कभी पल्लू लहराती तो कभी खुद बलखाती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही मौनी अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए पल्लू को खिसकाती और सरकाती भी नजर आई.
मौनी रॉय ने अपने इस लुक सिंपल ही रखा और ज्वैलरी के नाम पर बड़े-बड़े ईयरपीस कैरी किए. इसके साथ ही खुद बालों और न्यूड मेकअप में मौनी बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, ‘इस गाने से प्यार है.’ साथ ही मौनी ने कैप्शन में खुद को साड़ी लवर भी बताया है.
बता दें कि मौनी ने इसी साल बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई है. शादी के बाद भी मौनी रॉय लगातार वर्क फ्रंच में एक्टिव हैं. काम के साथ साथ मौनी अपनी पर्सनल लाइफ को भी फिलहाल काफी अच्छे से मैनेज कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर पति के साथ अपनी बेहद रोमांटिक तस्वीरें फैंस को दिखाती रहती हैं.