नई दिल्ली. आने वाला सप्ताह कुछ राशियों के लिए थोड़ा कठिनाइयों से भरा रहने वाला है. वहीं इस सप्ताह में सिंह आर्थिक उन्नति के साथ ही पदोन्नति मिलने की सम्भावना है. तो कायावल्ली हीलिंग सेंटर की फॉउंडर और टैरो रीडर आचार्या रणमीत कौर से जानिए कि आपका भाग्य इस सप्ताह कितना लाभ-हानि करवाने वाला है.
मेष: ऐस ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह जीवन में एक नयी ऊर्जा अनुभव करेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा. परिवार के साथ किसी समारोह में सम्मलित होने का योग बन रहा है. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें.
वृषभ: पेज ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह वाद-विवाद के कारण परेशान रहेंगे. आपका क्रोध, धन हानि के साथ अपमान का भी कारण बन सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. उच्च-रक्तचाप एवं हृदय रोगों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.
मिथुन: सेवन ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इस सप्ताह आर्थिक निवेश से जुड़े निर्णय न लेने का प्रयास करें तो बेहतर होगा. जीवनसाथी एवं प्रेमी से विवाद के कारण मन परेशान रहेगा.
कर्क: द मून संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह अजीब चिंता मन को व्यथित करेंगी. रात में आये अपने सपनों पर ध्यान दें, उनमे मिले संकेत आपको भविष्य का मार्ग सुझाएंगे. प्रेम की भावना प्रकट करते हुए शब्दों पर ध्यान दें अन्यथा विवाद हो सकता है.
सिंह: नाइन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपको आर्थिक उन्नति के साथ ही पदोन्नति मिलने की सम्भावना है. जीवनसाथी एवं परिवार का सहयोग प्राप्त करेंगे. यह सप्ताह व्यापारिक यात्राओं के लिए भी उत्तम है.
कन्या: सेवन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आपके कार्यों में रुकावटें आएगी जो आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. आर्थिक समस्याएं मन को व्यथित कर सकती हैं. इस सप्ताह जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है.
तुला: द हैंग्ड मैन संकेत करता है कि इस सप्ताह कई भ्रम दूर होंगे और नया रास्ता दिखाई देगा. स्वास्थ्य और निवेश को लेकर सावधान रहें समस्या हो सकती है. आर्थिक लाभ होने पर भी खर्चे अधिक होने से मन चिंतित रहेगा.
वृश्चिक: फाइव ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह किसी पुराने मित्र अथवा प्रेमी के कारण मन दुखी होगा. ध्यान न लगने के कारण उच्चाधिकारियों से चेतावनी मिल सकती है. माइग्रेन एवं हृदय रोग के लिए सावधान रहें.
धनु: सेवन ऑफ वांड्स कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह अपनी पूरी शक्ति आपके पद और प्रतिष्ठा को बचाने में लगाएंगे. छिपे हुए शत्रु परेशान करने का भरसक प्रयास करेंगे. वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से विवाद संभव है. घबराहट अधिक होने के कारण हृदय और पेट सम्बन्धी समस्या हो सकती है.
मकर: नाइट ऑफ सोर्ड कार्ड संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह भागदौड़ अधिक रहेगी. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी के साथ आर्थित लाभ भी प्राप्त करेंगे. परिवार में समस्याएं होने की संभावना है. जीवनसाथी से वाद-विवाद से बचना बेहतर रहेगा.
कुम्भ: सिक्स ऑफ सोर्ड्स संकेत करता है कि सप्ताह के प्रारम्भ में जीवन साथी या बिज़नेस पार्टनर से मनमुटाव के आसार हैं. कार्यक्षेत्र में कुछ रूखापन अनुभव करेंगे. सप्ताह के मध्य में यात्रा के योग रहे हैं जो लाभदायक होगी.
मीन: जस्टिस कार्ड संकेत करता है कि इस सप्ताह पुराने चले आ रहे विवाद में आपको विजय प्राप्त होगी. स्थान परिवर्तन अथवा यात्रा के योग भी बन रहे हैं. इस सप्ताह पित्त दोष के कारण स्वास्थ्य समस्या रहेगी. बढ़ते खर्चे मन को परेशान करेंगे. जीवनसाथी से इस सप्ताह कोई उपहार प्राप्त करेंगे.