नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को लेकर चर्चा में हैं. कल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा आमिर खान हमेशा से फिल्म सेट पर प्रैंक्स करने के लिए चर्चा में रहा करते थे.
दरअसल, ये बात है फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के वक्त की. इस फिल्म में आमिर खान और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. जब फिल्म का खाना ‘खंबे जैसी खड़ी है’ शूट किया जा रहा था तब आमिर ने माधुरी का हाथ पकड़ा और उनकी लकीरों के बारे में बात करने लगे. माधुरी को लगा शायद आमिर को हाथ की लकीरें पढ़ना आता है. माधुरी ने भी एक्साइटमेंट के साथ अपना हाथ आमिर के हाथ में दे दिया. तभी अचानक आमिर ने माधुरी की हथेली पर थूक दिया. माधुरी हैरानी से ये सब देख रही थीं क्योंकि, उन्हें आमिर से ये उम्मीद नहीं थी. इस बारे में बात करते हुए खुद माधुरी ने कहा था, ‘मैं बहुत हैरान थी, क्योंकि आमिर जैसे सीरियस इंसान से मैंने ये उम्मीद नहीं की थी’. इसके बाद वो आमिर के पीछे हॉकी स्टिक लेकर भांगी थीं.
वहीं, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में आमिर खान ने माधुरी के साथ किए इस प्रैंक के बारे में बात करते हुए कहा कि,’मैंने जिस-जिस एक्ट्रेस के हाथ पर थूका है वो नंबर वन हीरोइन बनी है’. वैसे, माधुरी के अलावा आमिर जूही चावला के साथ भी ये प्रैंक कर चुके हैं. फिल्म ‘इश्क’ की शूटिंग के वक्त आमिर ने जूही से कहा कि उन्हें एस्ट्रोलॉजी जानते हैं. जूही ने अपना हाथ आमिर के हाथों में दे दिया और एक्टर ने उनकी हथेली पर थूक दिया. इस बात पर जूही आमिर से बेहद नाराज हुई थीं. इतना ही नहीं वो अगले दिन शूट पर ही नहीं आईं. जूही का ये बिहेवियर आमिर को भी अच्छा नहीं लगा था. इसी वजह से आमिर और जूही ने लगभग 6 सालों तक एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी.