नई दिल्ली. फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक वक्त था, जब मीडिया में उनके और सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बीच सेक्सुअल रिलेशनशिप होने की ख़बरें वायरल होती थीं। करन जौहर ने अपने मेमॉयर ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में अपने सेक्सुअल रिलेशनशिप को लेकर सफाई थी।

करन ने ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में लिखा था, “आज लोग सोचते हैं कि मेरे पास दुनिया में सेक्स करने के हर संभव रास्ते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। आखिर मैं हूं कौन? मेरे लिए सेक्स एक बहुत ही व्यक्तिगत और बहुत ही अंतरंग एहसास है। यह ऐसा कुछ नहीं है जो मैं आकस्मिक रूप से किसी के साथ भी कर सकता हूं। मुझे इसमें इन्वेस्ट करना है। मैंने अपनी राह में आने वाली हर तरह की अफवाहों को हमेशा हैंडल किया है।”

करन ने आगे कहा, “मेरी सेक्सुअलिटी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सालों से शाहरुख और मेरे बारे में अफवाहें उड़ रही थीं और मैं इससे आहत था। मैं एक हिंदी चैनल पर एक शो में था और मुझसे शाहरुख के बारे में पूछा गया। इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि ‘ये अनोखा रिश्ता है आपका।’ उसने कुछ इस तरह से कहा कि मुझे बहुत गुस्सा आ गया। मैंने जवाब दिया, ‘अगर मैं तुमसे कहूं कि तुम अपने भाई के साथ सो रहे हो, तो तुम्हें कैसा लगेगा?’ इस पर उसने कहा था, ‘तुम्हारा मतलब क्या है?'”

करन ने बुक में यह भी लिखा है कि वे अब इस तरह की बातों को सीरियसली नहीं लेते। उनके मुताबिक़, शाहरुख़ खान उनके लिए बड़े भाई जैसे हैं। उन्होंने लिखा है, “इस तरह की अफवाहों पर हंसी आती है। लोग तो इस तरह की बिना सिर-पैर की बातें करते ही रहते हैं।” इसी कड़ी में करन ने शाहरुख़ को लेकर लिखा है कि जिस इंसान का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर नहीं होता, लोग उसे समलैंगिक मानने लगते हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ शुक्रवार को रिलीज हुई है। राज मेहता के निर्देशन वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्मों में ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘लाइगर’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘योद्धा’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘बेधड़क’ शामिल हैं। इनमें से ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी का निर्देशन भी करन जौहर ही कर रहे हैं।