नई दिल्ली. श्वेता तिवारी ने खुलासा किया है कि उनके भूतपूर्व पति राजा चौधरी जब उन्हें उनकी बेटी पलक तिवारी के सामने पिटा करते थे, तब उनकी प्रतिक्रिया कैसी हुआ करती थीl श्वेता तिवारी ने एक बार खुलासा किया था कि जब उन्होंने राजा चौधरी से अलग होने का निर्णय लिया था, तब पलक तिवारी की उम्र मात्र 12 वर्ष थीl
लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार श्वेता तिवारी ने अपने जीवन के बुरे दिनों को याद कर कुछ नए खुलासे किए थेl उन्होंने अपने एक्स हसबैंड राजा चौधरी के बारे में बात की है कि किस प्रकार वह उन्हें पीटा करते थे और जब उन्होंने उनसे अलग होने का निर्णय लिया, तब पलक की उम्र मात्र 12 वर्ष थीl श्वेता तिवारी ने एक बार पलक तिवारी की प्रतिक्रिया के बारे में भी बताया थाl
एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा, ‘पलक 12 वर्ष की थी, जब मुझे प्रताड़ित किया जा रहा थाl राजा चौधरी मुझे मारता था, परेशान करता था और वह ऐसा पलक के सामने करता थाl हालांकि पलक को लगता था कि एक पिता के तौर पर वह उन्हें प्यार करेंगे क्योंकि वह राजा चौधरी को वह टीवी पर देखती थीl राजा चौधरी ने कई गलत आरोप मुझ पर लगाए थेl इसकी वजह से अब मैं कभी भी अपनी बेटी को उनसे मिलने नहीं दूंगीl’ श्वेता तिवारी ने यह भी कहा कि राजा चौधरी ने बेटी के ऊपर अपनी संपत्ति को चुनाl
श्वेता तिवारी कहती है कि उन्होंने राजा चौधरी को दो ऑप्शन दिए थे या तो वह घर ले ले जो कि पलक के नाम पर होगा या वह घर ले ले जो कि उनके नाम पर होगा और वह पलक से दूर रहेंl इसपर राजा चौधरी ने घर लिया और वह उनके जीवन से हमेशा के लिए चले गएl