मुंबई. अपनी सादगी के लिए दुनियाभर में मशहूर उद्योगपति रतन टाटा समय-समय पर लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. उन्होंने भारत में लोगों के कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए टाटा नैनो मार्केट में उतारी जिसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये रखी गई थी. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने एक बार फिर भारतीयों का दिल तब जीत लिया जब मुंबई के एक 5-स्टार होटल में वो टाटा नैनो लेकर पहुंच गए. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रतन टाटा ताज होटल में टाटा नैनो से पहुंचते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी सादगी पर हजारों लोग अपनी राय और अच्छे विचार रख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने रतन टाटा के इस काम को बहुत सराहा है और लोग उनके सम्मान में काफी सारे कमेंट कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग इसे सो सिंपल एंड हंबल बता रहे हैं, कुछ इन्हें लेजेंड कह रहे हैं और कुछ लोगों का कहना है कि हमें रतन टाटा से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रतन टाटा ने बताया था कि नैनो का उनकी जिंदगी में कितना महत्व है. उन्होंने इसे लेकर कहा था कि ये कार हमारे सभी लोगों के लिए बनाई गई है.

मिडिल क्लास का सपना पूरा करना था टार्गेट
रतन टाटा की दिली चाह पर काम करते हुए टाटा मोटर्स ने 10 जनवरी 2008 में लखटकिया कही जाने वाली छोटे साइज की किफायती कार नैनो भारत में लॉन्च की थी. इस कार ने देश में लॉन्च होते ही खलबली मचा दी थी और बहुत से लोगों ने इस कार को खरीदा भी था. लेकिन लगातार गिरती मांग और कई अन्य समस्याओं के चलते कंपनी ने 2018 में इस कार की बिक्री भारत में बंद कर दी थी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट रतन टाटा के सामने पेश किया गया था जिसे देखकर वे बहुत ज्यादा खुश हुए थे.