नई दिल्ली। करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान करण ने करीना कपूर से, सैफ अली खान और अमृता सिंह के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ उनके रिश्तों को लेकर बात की। करीना कपूर ने भी करण को जवाब देते हुए कहा कि ‘हम सब एक फैमिली हैं’।
टॉक शो में करीना ने याद करते हुए बताया- ‘मुझे याद है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ के ट्रायल में, सारा अली खान अपनी मां के पीछे छिपी थीं। अमृता चाहती थीं कि मैं सारा के साथ फोटो क्लिक करवाऊं क्योंकि वो मेरी बहुत बड़ी फैन थी। उसे मेरा पू का कैरेक्टर काफी पसंद आया था। हम एक परिवार की तरह हैं, मुझे नहीं पता लोग ऐसी बातें क्यों करते हैं। पर जैसी आमिर ने कहा कि अगर प्यार और सम्मान और समझ है तो आप निभा सकते हैं। हमारे यहा भी ऐसा ही है, वो सैफ के बच्चे हैं उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने आगे अपने परिवार में अलग-अलग रिश्तों को संतुलित करने के बारे में कहा, ‘यह मुश्किल क्यों हो? सबका अपना समय होता है। सैफ का हर दशक में एक बच्चा होता है, वह इसे खूबसूरती से संतुलित करते हैं, जैसा वो कहते हैं। हम सब जब एक साथ होते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। कभी-कभी सैफ, सारा के साथ अकेले समय बिताना चाहते है, तो मुझे बता देते हैं। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता। उनके पास सब कुछ है लेकिन उनका एक ही पिता है। और सैफ के लिए भी यह बहुत जरूरी है कि वह अपने हर बच्चे को वह समय दें। जिस तरह से लोग इस पर चर्चा करते हैं, वह मेरे समझ में नहीं आता।’