मुंबई. दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा की एक बड़ी शख्सियत थे. उन्होंने हर फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई और सफल भी रहे. सतीश एक्टर, डायरेक्टर, डायलॉग राइटर, स्क्रीनराइटर और एक प्रोड्यूसर रहे. अगर आज वह हमारे बीच होते तो 13 अप्रैल 2023 को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते. इस खास मौके पर सतीश कौशिक और सलमान खान का एक अन कहा किस्सा बताते हैं.
बात उस समय की है जब सलमान खान की हिट फिल्म तेरे नाम की शूटिंग चल रही थी. फिल्म आधी से ज्यादा सूट हो चुकी थी. तभी एक सीन के दौरान सलमान ने कई बार रीटेक दिया, जो सतीश कौशिक को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने सलमान पर नाराजगी जाहिर की, वहीं सलमान भी बिगड़ गए और सेट छोड़कर चले गए.
सतीश कौशिक और सलमान खान के बीच बात इतनी बढ़ गई कि न सतीश उनके साथ काम करने को राजी थे, और सलमान भी सतीश की जगह नया डायरेक्टर चाहते थे.
वहीं प्रड्यूसर नुकसान का सोचकर परेशान था, क्योंकि आधी से ज्यादा फिल्म शूट होने के बाद दोबारा उतनी मेहनत करना बेबकूफी थी. जैसे तैसे दोनों को मनाया गया, तब जाकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई.
सतीश कौशिक ने कई फिल्मों में काम किया है. उनके किरदार ‘मिस्टर इंडिया’का कैलेंडर, ‘साजन चले ससुराल’ का मुत्थु स्वामी,’मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ चंदा मामा, ‘दीवाना मस्ताना’ में पप्पू पेजर, ‘जाने भी दो यारों’ का अशोक नंबूदरीपाद आज भी लोगों के जहन में है.