MX प्लेयर का शो ‘आश्रम’ जबरदस्त हिट रहा है। एक ढोंगी बाबा के आश्रम और उसके काले कारनामों की कहानी सुनाते इस शो का पहला, दूसरा और तीसरा सीजन जमकर देखा गया और पब्लिक ने इसे बेहिसाब प्यार दिया है। अब तीसरे सीजन के बाद लोग शो के अगले सीजन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि ‘आश्रम’ का चौथा सीजन कब आएगा? हाल ही में बॉबी देओल ने इस सवाल का जवाब दिया।

कब आएगा आश्रम का चौथा सीजन?
बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ में लीड रोल प्ले किया है। वह इस शो में बाबा काशीपुर वाले का किरदार निभाते हैं जो एक ढोंगी संत है और आस्था की आड़ में तमाम बुरे काम करता है। बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में जब शो के डायरेक्टर प्रकाश झा से पूछा गया कि अगला सीजन कब आएगा तो उन्होंने कहा, ‘अगले सीजन से पहले हमें देखना पड़ेगा कि इसमें क्या ग्रोथ रहती है।’

प्रकाश झा बोले- बाबा जाने मन की बात
जब प्रकाश झा से कहा गया कि इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ये एक जबरदस्त हिट शो है। तो प्रकाश झा ने इस सवाल को बॉबी देओल की तरफ घुमाते हुए कहा, ‘बाबा जाने मन की बात।’ अब क्योंकि बॉल बॉबी देओल के पाले में थी तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा तो मन कहेगा कि प्लीज बनाइए और सीजन बनाइए।’