प्रयागराज. प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस शाइस्ता की तलाश में जुटी है। उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक शाइस्ता के अलावा गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर भी फरार है।

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं। दरअसल, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में बुधवार को प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक पुलिस की टीम ने छापेमारी की।

दोनों जिलों के कछारी इलाकों में पुलिस ने कांबिंग भी की। पुलिस ने बुधवार को दो सौ से ज्यादा घरों की तलाशी ली। महिला पुलिस भी टीम में शामिल रही। शक के आधार पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता कहीं बाहर नहीं भागी है।

वह प्रयागराज से लेकर कौशाम्बी तक बार-बार अपना ठिकाना बदल रही है। जिन गांवों के बारे में पुलिस को शक है, उन गांवों से अधिकांश पुरुष फरार हैं। गांव में सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही बचे हुए हैं। शाइस्ता परवीन की मंगलवार को मरियाडीह के पास बरेठा गांव में होने की सूचना पर पुलिस ने पूरे गांव में कांबिंग की थी।

इस दौरान दर्जनों घरों की तलाशी ली, लेकिन शाइस्ता नहीं मिली, पुलिस को पता चला कि शाइस्ता कुछ समय पहले ही यहां से निकल गई। उसके साथ तीन और भी महिलाएं थीं। पुलिस को पूरा यकीन है कि शाइस्ता आसपास के इलाकों में ही मौजूद है। बुधवार को मरियाडीह और बरेठा से लेकर कौशांबी के कछारी इलाकों में दबिश दी गई।

नीवा से लेकर नवाबगंज और फाफामऊ कछार में भी शाइस्ता की खोजबीन की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आयशा नूरी भी शाइस्ता के साथ है। उसके साथ दो महिलाएं और भी हैं। शाइस्ता अपना ठिकाना लगातार बदल रही है। वह किसी मोबाइल नंबर का भी प्रयोग नहीं कर रही है। कुछ लोगों को शाइस्ता को पनाह देने के आरोप में पकड़ा भी गया है लेकिन, उन्हें भी नहीं पता कि वह इस समय कहां है।

पुलिस ने बुधवार कछारी इलाकों के साथ ही हटवा, पूरामुफ्ती, असरौली, असरावल खुर्द, पीपल गांव, राजरूपपुर और चकिया इलाकों में दबिश दी। महिला पुलिस घर में घुसकर परिवार की महिलाओं से पूछताछ कर रही हैं। अतीक के कुछ रिश्तेदारों को भी पुलिस ने उठाया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

शाइस्ता की तलाश कर रही पुलिस टीम को शुक्रवार को जानकारी मिली कि शाइस्ता के साथ तीन महिलाओं के अलावा एक पुरुष भी है। वह और कोई नहीं बल्कि उमेश हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर साबिर है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है कि शाइस्ता की सुरक्षा में कोई साथ चल रहा हो लेकिन वह व्यक्ति साबिर है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अधिकारियों का यह भी कहना है कि शाइस्ता और अतीक की बहन आयशा नूरी पिछले एक महीने से साथ में हैं।

अतीक अहमद का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका गुर्गा असाद कालिया बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच मुकदमों में वांछित असाद पर 50 हजार का इनाम घोषित था। हाल ही में उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह हत्या के मुकदमे में पैरवी करने से रोकने को लेकर एक घर पर चढ़कर धमकी देता नजर आया था। 16 महीने से फरार इस आरोपी को करेली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

असाद उर्फ असद पुत्र मो. अफाक न्यू चकिया खुल्दाबाद का रहने वाला है। अतीक के कहने पर वह लोगों की जमीन कब्जाने व उन्हें सस्ते दामों में खरीदने और फिर उऊंची कीमत लेकर बेचने का काम करता था। अतीक के लिए उसने हजारों बीघा जमीन पर उसने अवैध प्लाटिंग भी की थी। खुद के साथ ही जरूरत पड़ने पर वह मोबाइल से जेल में बंद माफिया अतीक से बात कराकर भी लोगों में अपना खौफ कायम करता था। पुलिस का दावा है कि बुधवार को उसे पानी की टंकी चौराहा, ऐनुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं

असाद पर विभिन्न थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगना, अवैध खनन, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं के मुकदमे शामिल हैं। करेली में प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले करने के मामले में वह अतीक व अली संग नामजद था। 31 दिसंबर 2021 में यह घटना हुई थी और वह तब से फरार चल रहा था। जिसके बाद उस पर करेली व पूरामुफ्ती में भी मुकदमे दर्ज हुए।